Diwali पर लाल साड़ी पहन बला सी सुंदर लगी रवीना टंडन की बेटी, खूबसूरती में मां को भी छोड़ा पीछे
Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Looks Gorgeous In Red Saree: रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने रेड साड़ी में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका लुक देख लोग भी हैरान रह गए। दिवाली के मौके पर साझा की गईं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं।
Diwali पर लाल साड़ी पहन बला सी सुंदर लगी रवीना टंडन की बेटी, खूबसूरती में मां को भी छोड़ा पीछे
Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Looks Gorgeous In Red Saree: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी रशा ठडानी ने अभी फिल्म इंडस्ट्री से कदम नहीं रखा है, लेकिन वह अभी से ही लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गई हैं। राशा ठडानी की सादगी तो लोगों को पसंद आती ही है। वहीं अपनी खूबसूरती के लिए भी वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने रेड साड़ी में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका लुक देख लोग भी हैरान रह गए। दिवाली के मौके पर साझा की गईं ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-
राशा ठडानी ने दिखाई अदाएं
रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। वहीं इस फोटो में उनकी अदा भी देखने लायक रही।
राशा ने दिये एक से एक पोज
राशा ने एक से बढ़कर एक पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फोटो में उनकी अदाओं के साथ-साथ एक्सप्रेशंस भी तारीफ के लायक रहे।
राशा की खूबसूरती देख फैंस भी रह गए दंग
राशा ठडानी हर एक लुक में जबरदस्त लगती हैं, चाहे वह ट्रेडिशनल पहनें या फिर वेस्टर्न। वहीं इस आउटफिट में उनका लुक देख लोग भी हैरान रह गए।
राशा की खूबसूरती देख रवीना को भूले लोग
हैरत की बात तो यह है कि राशा ठडानी की खूबसूरती देखकर रवीना टंडन को भी लोग भूल बैठे। एक यूजर ने लिखा, "इनकी खूबसूरती अलग स्तर की है।"
बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं राशा
बता दें कि राशा ठडानी की एंट्री जल्द ही बॉलीवुड में होने वाली है। माना जा रहा है कि वह अजय देवगन के भतीजे आमान के साथ इंडस्ट्री में कदम रखेंगी।
राशा के डेब्यू के लिए फैंस भी हैं बेताब
बता दें कि राशा ठडानी के डेब्यू के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अपने डेब्यू को लेकर अभी तक राशा ने कुछ नहीं कहा है।
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited