बॉलीवुड डेब्यू से पहले राशा थडानी ने गणपति बप्पा से मांगी मन्नत, पिक्स में दिखा बेहद शानदार लुक

Rasha Thadani Ganesh Pujan Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से गणेश पूजन की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा देसी लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं राशा की नई फोटोज पर जो जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 09
Share

राशा की ने शेयर की गणेश पूजन की तस्वीरें, मिनटों में हुईं वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। राशा की एक बाद एक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसी बीच राशा ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में राशा भगवान गणेश की पूजा करती नजर आ रही हैं। राशा की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए बिना देर किए देखते हैं राशा की नई फोटोज जो खूब वायरल हो रही हैं।

02 / 09
Share

सूट पहने नजर आईं राशा

राशा इस तस्वीर में सूट पहने नजर आ रही हैं। राशा का देसी लुक सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

03 / 09
Share

राशा ने खाया मोदक

राशा इस तस्वीर में मोदक खाते हुए नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

04 / 09
Share

राशा ने की भगवान गणेश की आरती

राशा इस तस्वीर में भगवान गणेश की आरती करती हुई नजर आ रही हैं। राशा के इस अंदाज पर फैंस फिदा हो गए।

05 / 09
Share

राशा के साथ दिखीं उनकी दोस्त

इस तस्वीर में राशा के साथ उनकी दोस्त भी नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

06 / 09
Share

मस्ती करती नजर आईं राशा

राशा इस तस्वीर में मस्ती करती हुआ नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर को पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं।

07 / 09
Share

राशा ने दोस्त संग क्लिक कराई फोटो

राशा अपनी दोस्त के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आ रही हैं। राशा की इस तस्वीर को फैंस फिदा हो गए।

08 / 09
Share

स्माइल की स्माइल ने लूटा दिल

राशा की प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। राशा की स्माइल ने फैंस का दिल लूट लिया।

09 / 09
Share

बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं राशा

रवीना टंडन की लाडली राशा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अभी तक उनकी पहली फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।