Rasha Thadani ने नए लुक में मां रवीना टंडन को भी किया फेल, कर्वी फिगर पर लट्टू हुए लोग
Rasha Thadani New Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा की नई तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर गदर काट दिया है। राशा की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
राशा के नए लुक ने लोगों को बनाया दीवाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा सोशल मीडिया पर अपने एक के बाद एक नए लुक शेयर कर रही हैं। इसी बीच राशा की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में राशा शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं। राशा की नई तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। तो चलिए देखते हैं राशा की नई फोटोज, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
डीपनेक ड्रेस में दिखीं राशा
रवीना टंडन की बेटी इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। राशा की डीपनेक ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
राशा ने लगा रखा था चश्मा
राशा इस तस्वीर में चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। राशा का चश्मा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
राशा ने फ्लॉन्ट किए लेग्स
राशा शॉर्ट ड्रेस पहन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। राशा के टोन्ड लेग्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
राशा ने दिए किलर पोज
राशा इस तस्वीर में किलर पोज देती हुई नजर आईं। राशा की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई।
राशा के फिगर पर लट्टू हुए लोग
रवीना टंडन की बेटी रशा के लुक के साथ-साथ फिगर भी लोगों का दिल जीत रहा है। राशा के फिगर पर लोग लट्टू हो गए।
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited