सूट-सलवार में Rasha ने दिए मुड़-मुड़कर दिए पोज, रवीना टंडन की बेटी की कातिलाना ने बनाया फैन्स को दीवाना

Rasha Thadani's Spotted: राशा थडानी को हाल ही में मुंबई में ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया है। राशा की इन पिक्स को देखने एक बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

01 / 06
Share

ट्रेडिशनल लुक में दिखीं राशा थडानी

Rasha Thadani's Spotted: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ-साथ उनकी बेटी राशा थडानी भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में राशा को मुंबई की सडकों पर स्पॉट किया गया। कैमरा देखते ही राशा ने भी मुड़-मुड़कर पोज देते हुए फोटोज क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए राशा थडानी की इन लेटेस्ट पिक्स पर डालें एक नजर...

02 / 06
Share

बेहद खूबसूरत हैं राशा थडानी

राशा थडानी की खूबसूरती का हरकोई कायल है। फैन्स उनकी सादगी के दीवाने हैं। राशा थडानी आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।​

03 / 06
Share

कार की ओर जाते हुए दिए पोज

राशा थडानी ने कार में बैठने से पहले मुड़कर कैमरे की ओर देखते हुए किलर पोज दिए हैं। इस अदा की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

04 / 06
Share

बालों को संवारती दिखीं राशा

राशा थडानी बालों को संवारती दिखी है। सड़क पर चलते हुए राशा के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

05 / 06
Share

क्यूट है राशा थडानी की स्माइल

राशा थडानी की स्माइल बेहद क्यूट है। खुले बालों में राशा का कूल अंदाज बेहद दिलकश है। लोगों ने पिक्स पर कमेंट्स की बौछार करनी शुरू कर दी है।

06 / 06
Share

जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा काफी समय से हो रही है। एक्ट्रेस को जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखते हुए देखा जाएगा।

लेटेस्ट फोटोज़