​बुढ़ापे में और भी जवान होती जा रही है Raveena Tandon, बहकी-बहकी निगाहों से नहीं हट सकती नजर​

​बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस उन्हें हॉटनेस की दुकान बुला रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों से नजर नहीं हट रही है यहाँ देखें रवीना की लेटेस्ट फोटो

छा गई रवीना टंडन
01 / 08

छा गई रवीना टंडन

बॉलीवुड अदाकारा अपनी हालिया तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस उनकी खूबसूरती की तरीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी रवीना बहुत जवां नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है। ग्रीन ड्रेस में 90s एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं उनके यूनिक बूटस किलर लुक दे रहे हैं। यहाँ देखें एक-एक कर सभी तस्वीरें और पढ़ें

रवीना ने पहनी ग्रीन ड्रेस
02 / 08

रवीना ने पहनी ग्रीन ड्रेस

रवीना टंडन ने ऑल ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस पहनी है जो थाइ हाई स्लिट लुक में इसी के साथ मैचिंग ग्रीन नेट इनर से उनकी ब्यूटी निखकर आ रही है।

किलर लुक
03 / 08

किलर लुक

एक्ट्रेस का ये किलर लुक लोगों के दिलों को जला रहा है। उनकी तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है।

मेकअप
04 / 08

मेकअप

एक्ट्रेस ने बोल्ड ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप केरी किया है। स्मोकी आई के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ अदाकारा अपनी जालाइन फ्लॉन्ट कर रही है।

रवीना के बूटस
05 / 08

रवीना के बूटस

रवीना टंडन ने ड्रेस के साथ ब्लैक बूटस पहने हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

लॉन्ग एयररिंग
06 / 08

लॉन्ग एयररिंग

लुक को पूरा करने के लिए रवीना ने लॉन्ग एयररिंग पहने है जो उनके फेस को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं।

रवीना टंडन की फिल्में
07 / 08

रवीना टंडन की फिल्में

रवीना टंडन जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं, वह फिल्म वेलकम टू दी जंगल में नजर आने वाली हैं।

बेटी के साथ घूम रही है रवीना
08 / 08

बेटी के साथ घूम रही है रवीना

हाल ही में रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited