​बुढ़ापे में और भी जवान होती जा रही है Raveena Tandon, बहकी-बहकी निगाहों से नहीं हट सकती नजर​

​बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस उन्हें हॉटनेस की दुकान बुला रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों से नजर नहीं हट रही है यहाँ देखें रवीना की लेटेस्ट फोटो

01 / 08
Share

छा गई रवीना टंडन

बॉलीवुड अदाकारा अपनी हालिया तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छा गई है। फैंस उनकी खूबसूरती की तरीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी रवीना बहुत जवां नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर कोई भी अपना दिल हार सकता है। ग्रीन ड्रेस में 90s एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। वहीं उनके यूनिक बूटस किलर लुक दे रहे हैं। यहाँ देखें एक-एक कर सभी तस्वीरें

02 / 08
Share

रवीना ने पहनी ग्रीन ड्रेस

रवीना टंडन ने ऑल ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस पहनी है जो थाइ हाई स्लिट लुक में इसी के साथ मैचिंग ग्रीन नेट इनर से उनकी ब्यूटी निखकर आ रही है।

03 / 08
Share

किलर लुक

एक्ट्रेस का ये किलर लुक लोगों के दिलों को जला रहा है। उनकी तस्वीरों से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है।

04 / 08
Share

मेकअप

एक्ट्रेस ने बोल्ड ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप केरी किया है। स्मोकी आई के साथ न्यूड लिपस्टिक के साथ अदाकारा अपनी जालाइन फ्लॉन्ट कर रही है।

05 / 08
Share

रवीना के बूटस

रवीना टंडन ने ड्रेस के साथ ब्लैक बूटस पहने हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

06 / 08
Share

लॉन्ग एयररिंग

लुक को पूरा करने के लिए रवीना ने लॉन्ग एयररिंग पहने है जो उनके फेस को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं।

07 / 08
Share

रवीना टंडन की फिल्में

रवीना टंडन जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं, वह फिल्म वेलकम टू दी जंगल में नजर आने वाली हैं।

08 / 08
Share

बेटी के साथ घूम रही है रवीना

हाल ही में रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने गई थी।