सहेली के पति को अपना बनाकर चौड़ में घूमती हैं ये हसीनाएं, जीजू-जीजू कहकर बसा ली अपनी गृहस्थी

Actresses Married To Their Friends Husband: कृतिका मलिक पर इन दिनों खूब आरोप लग रहा है कि उन्होंने सहेली का पति चुरा लिया। लेकिन बता दें कि उनसे पहले भी कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनपर सहेली का पति चुराने का आरोप लगा है।

सहेली के पति पर दिल हार गईं ये हसीनाएं
01 / 08

सहेली के पति पर दिल हार गईं ये हसीनाएं

Actresses Married To Their Friends Husband: अक्सर टीवी सीरियल्स और फिल्मों में ही देखा है कि एक औरत अपनी सहेली के पति को ही दिल दे बैठती है और आगे चलकर उससे शादी कर लेती है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि ऐसा मामला असल जिंदगी में भी हो चुका है। इंडस्ट्री की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपनी सहेली के पति से ही शादी रचा ली। इस लिस्ट में रवीना टंडन से लेकर श्रीदेवी तक का नाम शामिल है। वहीं आज कर इस मामले के लिए कृतिका मलिक भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें

रवीना टंडन Raveena Tandon
02 / 08

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अनिल ठडानी से शादी की थी। हैरत की बात तो यह है कि अनिल ठडानी, रवीना टंडन की दोस्त के पति थे। कई बार उन्हें इस बात के लिए ताना भी मिला है।

श्रीदेवी Sridevi
03 / 08

श्रीदेवी (Sridevi)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी। लेकिन बताया जाता है कि बोनी कपूर संग शादी से पहले श्रीदेवी मोना शौरी की अच्छी दोस्त थीं। लेकिन बोनी कपूर और श्रीदेवी एक-दूजे पर दिल हार बैठे थे।

स्मृति ईरानी Smriti Irani
04 / 08

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी पर भी आरोप लगता है कि उन्होंने अपनी सहेली के पति से शादी की थी। लेकिन स्मृति ईरानी का कहना था कि मोना उनसे 13 साल बड़ी थीं, ऐसे में वह उनकी बचपन की सहेली तो बिल्कुल नहीं हो सकतीं। साथ ही स्मृति ने कहा था कि आपकी लड़ाई मुझसे है तो मुझसे बात करें, किसी और को इस मामले में न घसीटें।और पढ़ें

अमृता अरोड़ा Amrita Arora
05 / 08

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)

अमृता अरोड़ा पर भी नीशा राणा के पति शकील लड़ाक को चुराने का आरोप है। अमृता अरोड़ा और शकील ने साल 2009 में शादी की थी। कहा जाता है कि अमृता अरोड़ा और नीशा राणा एक-दूजे की काफी अच्छी दोस्त थीं।

सोनिया कपूर Soniya Kapoor
06 / 08

सोनिया कपूर (Soniya Kapoor)

सोनिया कपूर भी अपनी सहेली के पति हिमेश रेशमिया को दिल दे बैठी थीं। सोनिया कपूर की खातिर हिमेश रेशमिया ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तक तोड़ दी और सोनिया संग सात फेरे लिये।

कृतिका मलिक Kritika Malik
07 / 08

कृतिका मलिक (Kritika Malik)

यू-ट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' कंटेस्टेंट कृतिका मलिक पर भी सहेली का पति चुराने का आरोप है। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान का तौलिया इस्तेमाल करने की बात पर कहा भी था कि जब मैं दूसरे का पति यूज कर सकती हूं तो ये तो फिर भी तौलिया है।

पायल की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं कृतिका मलिक
08 / 08

पायल की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं कृतिका मलिक

बता दें कि कृतिका मलिक, पायल मलिक की बेस्ट फ्रेंड थीं। उनकी और अरमान मलिक की मुलाकात, पायल के बेटे चीकू के जन्मदिन पर हुई थी। यहां तक कि कृतिका मलिक कुछ दिनों तक आकर पायल और अरमान मलिक के घर भी रही थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited