Raveena Tandon ने बेटी Rasha Thadani संग पूरी की 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा, क्यूट पिक्स इंटरनेट पर हुईं वायरल
Raveena Tandon-Rasha Thadani Jyotirlings trip photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एपीआई बेटी राशा थडानी के साथ कई पिक्स शेयर की हैं। इन पिक्स को शेयर करते हुए रणवीर ने बताया कि उन्होंने बेटी राशा के साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लिए हैं। देखें पिक्स...
Raveena Tandon ने बेटी Rasha Thadani संग पूरी की 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा
Raveena Tandon-Rasha Thadani Jyotirlings trip photos: 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) संग कई पिक्स शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे कर लिए हैं। मां-बेटी ये पिक्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए डालें एक नजर...
ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यार लग रही हैं रवीना टंडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रंवीना टंडन ने 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा करते हुए ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना। साड़ी में रवीना टंडन बेहद प्यारी लग रही हैं।
राशा ने किए रामसेतु के दर्शन
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी रामसेतु के दर्शन किए। राशा को भगवान का आशिर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।
बेहद प्यारी लग रही हैं मां-बेटी
इस फोटो में रवीना टंडन और राशा थडानी दोनों ही बेहद प्यारी लग रही हैं। दोनों भक्ति में लीन नजर आ रही है।
रवीना ने भी किए रामसेतु के दर्शन
बेटी राशा के साथ-साथ मां रवीना टंडन ने भी रामसेतु के दर्शन किए। रवीना की ये फोटो देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
रामेश्वरम पहुंचीं रवीना-राशा
12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के बाद रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ रामेश्वरम पहुंचीं। दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई।
मां-बेटी ने साथ में क्लिक कराई फोटो
रवीना टंडन और राशा थडानी की ट्रेडिशनल आउटफिट में पिक्स इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं। फैन्स इन पिक्स को बार-बार देख रहे हैं।
समंदर के पानी में किया एन्जॉय
रवीना टंडन को रामेश्वरम के समंदर में एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी है।
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम, ये 5 खिलाड़ी बदलेंगे किस्मत
रेलवे पुलिस में नौकरी के दौरान आया रिजल्ट, सलोनी Rank 22 लाकर बनीं IAS
50 नई अमृत भारत ट्रेनें भरेंगी रफ्तार, कई ट्रेनों को देगी टक्कर; जानें खासियत
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने होगी ये 3 बड़ी चुनौतियां
धोनी को लेकर पलट गए युवराज सिंह के पिता योगराज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited