Raveena Tondon की बेटी राशा थडानी को देख सुहाना-न्यासा को भूले फैंस, बोले 'ये बनेगी सुपरस्टार...'

Raveena Tondon daughter Rasha Thadani: बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों चर्चा में हैं। राशा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत लगती हैं, जिनकी तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं।

01 / 07
Share

Raveena Tondon की बेटी राशा के सामने पानी भरती दिखीं सुहाना-न्यासा

बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। राशा थडानी अपनी मां रवीना थडानी की तरह ही खूबसूरत लगती हैं। उनकी खूबसूरती के सामने लोग न्यासा और सुहाना को भूल चुके हैं। राशा की तस्वीरें देखने के बाद लोग बोल रहे हैं कि जब वो बॉलीवुड में एंट्री करेंगी तो अपनी मां की तरह करोड़ों दिलों पर छा जाएंगी।

02 / 07
Share

Raveena Tondon ने शेयर की राशा की फोटोज

रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ एक फंक्शन में पहुंची थीं। रवीना ने इसी फंक्शन से राशा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

03 / 07
Share

मां Raveena जितनी लम्बी हुई राशा

रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन काफी लम्बी हो गई हैं। तस्वीर देखकर साफ कहा जा सकता है कि राशा कुछ ही दिनों में मां रवीना जितनी लम्बी हो जाएंगी।

04 / 07
Share

बिल्कुल मां Raveena जैसी प्यारी है राशा की स्माइल

राशा थडानी की स्माइल देखकर कहा जा सकता है कि वो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखेंगी।

05 / 07
Share

राशा ने पार्टी में जमकर किए मजे

राशा की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने पार्टी में जमकर मजे किए। उनके चेहरे की खुशी इस बात की गवाही दे रही है।

06 / 07
Share

मां रवीना पर गई हैं राशा थडानी

अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बिल्कुल उन पर ही गई हैं। राशा को देखकर लोग मिनी रवीना बोल रहे हैं।

07 / 07
Share

फैंस ने पूछा राशा कब करेगी बॉलीवुड डेब्यू

राशा थडानी की तस्वीरें देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि रवीना अपनी बेटी को बॉलीवुड में कब लॉन्च करेंगी?