Nagma-Ravi Kishan Love Story: नगमा का हुस्न देखकर फिसल गए थे रवि किशन, बाल-बच्चे वाले होकर भी नहीं थमे कदम
Ravi Kishan and Nagma Love Story: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन को लेकर ये कहा जाता है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद भी नगमा पर फिदा हो गए थे। आइए इस रिपोर्ट में इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं।
नगमा की हर अदा फिदा थे रवि किशन
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाया है। रवि किशन की अदाकारी को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं राजनीति में भी रवि काफी एक्टिव हैं। वो भाजपा के बड़े नेता हैं और गोरखपुर के सांसद भी है। रवि किशन का विवादों से गहरा नाता रहा है। ऐसा कहा जाता है कि वो शादीशुदा होने ते बावजूद भी एक्ट्रेस नगमा पर फिदा हो गए थे।
नगमा को दिल दे बैठे थे रवि
जब रवि किशन और नगमा एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे तब रवि का दिल नगमा पर आ गया था।
ऐसे आए थे करीब
रवि किशन ने सबसे पहले नगमा के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया था। इस दौरान रवि किशन और नगमा करीब आ गए थे।
हिट थी नगमा और रवि की जोड़ी
रवि किशन और नगमा की जोड़ी सुपरहिट थी। इन दोनों ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था।
शादीशुदा थे रवि किशन
जब रवि किशन और नगमा एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उस समय भी रवि शादीशुदा थे।
पत्नी और बच्चों को छोड़ने वाले थे रवि किशन
ऐसा कहा जाता है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, नगमा के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने वाले थे।
रवि किशन की पत्नी ने किया था बवाल
बता दें कि रवि किशन की पत्नी को जब उनके अफेयर के बारे में पता चला था उन्होंने खूब बवाल किया था। बाद में रवि और नगमा अलग हो गए थे।
आज भी सिंगल हैं नगमा
बता दें कि रवि किशन से ब्रेकअप करने के बाद नगमा ने कभी शादी नहीं की। आज भी वो सिंगल लाइफ बिता रही हैं।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited