THROWBACK: सास जया बच्चन का हाथ छुड़ाकर सीधा रेखा के पास पहुंच गई थीं ऐश्वर्या! फटी रह गई थीं अमिताभ बच्चन की आंखें
ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुराल में अनबन की खबरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं। अंबानी परिवार के फंक्शन में पूरा बच्चन परिवार के साथ और ऐश्वर्या न उनकी बेटी आराध्या एक तरफ नजर आई थीं। जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन अंबानी परिवार के शादी के फंक्शन में ऐश्वर्या से बेहद अलग नजर आए।
रेखा पर जान छिड़कती हैं ऐश्वर्या!
ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा का रिश्ता बेहद खास है। दोनों ही एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं और अक्सर एक साथ गले मिलते नजर आते हैं। हालांकि बच्चन परिवार के साथ रेखा का रिश्ता घटास भरा रहा है। जया बच्चन और ऐश्वर्या भी आपस में बातचीत नहीं करते हैं, अमिताभ और रेखा तो एक दूसरे को देखते तक भी नहीं है। इस बीच कई मौंकों पर पब्लिकली भी ऐश्वर्या कई बार रेखा से सीधा मिलने ही पहुंच जाती हैं।
रेखा से मिलने पहुंच गई थीं ऐश्वर्या
कई पार्टी और पब्लिक इवेंट में रेखा और ऐश्वर्या एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते हैं। इस बीच ऐसा भी हुआ था कि एक अवॉर्ड फंक्शन में पूरे बच्चन परिवार के मौजूद रहते हुए भी ऐश्वर्या सीधा रेखा से मिलने पहुंच गई थीं।
जया को नहीं पसंद ये बात!
बच्चन परिवार में जया बच्चन की ही चलती है, उनका बिहेवियर पब्लिक में भी कई बार रूड नजर आता है। रिपोर्ट्स के मुताबित यही वजह से ही ऐश्वर्या और जया की भी आपस में नहीं बनती है।
बच्चर परिवार से हुईं अलग?
इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन भारी अनबन के चलते ही अब बच्चन परिवार से अलग हो गई हैं, पर इस पर पक्की खबर नहीं मिली है।
ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में फूट?
इसी के साथ भी कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीते कुछ सालों से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में भी फूट आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित अब दोनों अब एक साथ नहीं रह रहे हैं।
सास-बहू में भी नहीं बन रही!
मीडिया सोर्स के अनुसार बच्चन परिवार के अंदर माहौल ऐसा हो गया है कि ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच भी अब बातचीत बंद हो गई है। दोनों अब एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं।
काफी समय से नहीं दिखे एक साथ
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बीते काफी समय से ही एक साथ नजर नहीं आए हैं। दोनों की आखिरी पब्लिक अपीयरेंस काफी समय पहले देखने को मिली थी। अंबानी परिवार की शादी में भी दोनों अलग-अलग ही दिखे।
अमिताभ ने साधी चुप्पी
बच्चन परिवार में चल रहे इस पूरे घमासान पर अमिताभ बच्चन ने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है, एक्टर ने अभी तक इसको लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है, न ही इस बारे में बात की है।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
RCB ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की जीत के इक्के
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited