​Rekha PICS : 70 उम्र में रेखा को चढ़ा दुल्हन बनने का खुमार, पांव में बंधन-नाक में नथनी बांधकर ईद से पहले करवाया चांद का दीदार​

Rekha Pics: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने ईद से पहले फैंस को चांद का दीदार करवा दिया है। गुलाबी अनारकली कली सूट पहनकर रेखा नई-नवेली दुल्हन की तरह लग रही है। गले में रानी हार पहनकर रेखा ऐसे इतरा रही है जैसे 20 साल की नौजवान लड़की हो। आइए आपको दिखाते हैं रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें।

01 / 07
Share

रेखा ने अनारकली बनकर चलाए नैनों के बाण

दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है। यह शूट बहुत खास है क्योंकि एक्ट्रेस एकबार फिर से अनारकली के भेष में आई है। 70 साल की रेखा को इस तरह देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। रेखा की ये फोटोज हर जगह वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं रेखा का ये न्यू फोटोशूट

02 / 07
Share

दुल्हन सी सजी रेखा

अभिनेत्री रेखा गुलाबी लहंगे में एकदम 16 श्रींगार कर नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी है। सिर से लेकर पाँव तक रेखा ने हर उस चीज को पहना है जो एक दुल्हन पहनती है।

03 / 07
Share

अनारकली लहंगे में चाँद सी लगी रेखा

इस गुलाबी और गोल्डन लहंगे में रेखा एकदम अनारकली की तरह अदाएं दिखा रही है। लेटेस्ट फोटोशूट में रेखा ने अपनी अदाएं दिखाते हुए फैंस के दिलों पर छुरी चला दी है। रेखा के कजरारी आंखों से एक पल के लिए भी नजर हटाना मुश्किल हो रहा है।

04 / 07
Share

रेखा ने पहनी ऐसी ज्वेलरी

रेखा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में कुंदन का रानी हार पहना है। माथा पट्टी लगाई है और हाथों में गुलाबी-हरी चूड़ियाँ पहनी है। रेखा ने बालों में घोटा पट्टी लगाते हुए लुक को पूरा किया है। वहइन पैरों में हेवी बांधनी पजेब पहनकर रेखा बेहद खूबसूरत लग रही है।

05 / 07
Share

इस उम्र में भी है रेखा का जलवा

अपने लेटेस्ट फोटोशूट में रेखा ने इस तरह से मेकअप करवाया है जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह 70 साल की है। उनके चेहरे पर एक भी फाइन लाइन नजर नहीं आ रही। रेखा की ब्यूटी लाजवाब है।

06 / 07
Share

दिल हार बैठे फैंस

रेखा की दीवानगी का तो क्या ही कहना है हर उम्र का व्यक्ति उनका फैन है। 70 की उम्र में भी रेखा अपनी अदाओं से सबको घायल कर देती है। उनकी ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं। रेखा के लेटेस्ट फोटोशूट पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं।

07 / 07
Share

अमिताभ बच्चन भी हार बैठते दिल

रेखा और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे से प्यार करते थे अगर आज के समय में इनकी जोड़ी बनती तो अमिताभ बच्चन रेखा पर अपना दिल हार बैठते।