​रेखा की जवानी देख मचल उठा था इन स्टार्स का दिल, बांधे थे कसकर धागे हर बार टूट जाती थी प्यार की ये डोर​

Rekha Love Affairs: सिनेमा की नायाब अभिनेत्री रेखा अपनी फिल्मों में ऐसा जादू चलाती थी कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता था। रेखा को चाहने वाले लाखों लोग थे, एक्ट्रेस ने भी कई बार अपना दिल दिया और घर बसाना चाहा, लेकिन बदकिस्मत से हर बार उनका दिल टूट जाता था। आइए आपको उनके प्रेम प्रसंगों के बारे में बताते हैं।

रेखा के जीवन में प्यार की बाहर
01 / 09

रेखा के जीवन में प्यार की बाहर

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही है, रेखा की जीवन यात्रा बेहद दिलचस्प हैं, बॉलीवुड में उनके कई किस्से मशहूर हैं। रेखा और अमिताभ बच्चन का लव अफेयर तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है जब रेखा की जिंदगी में अमिताभ बच्चन नहीं आए थे तब वह किस के साथ थी, और जब अमिताभ बच्चन ने शादी कर ली तब रेखा की जीवन में कौन आए। आइए आपको बताते हैं। और पढ़ें

अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan
02 / 09

अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan)

बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानी अमिताभ और रेखा की है। जब दोनों साथ में सिलसिला फिल्म में नजर आए थे, उन्हें देखकर सब यही कहते थे कि यही बेस्ट जोड़ी है जो आगे चलकर शादी करने वाली है। हालांकि अमिताभ बच्चन ने रेखा का दिल तोड़ा और उन्होंने जया बच्चन से शादी कर ली। कहा जाता है रेखा आज भी अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती है। और पढ़ें

जितेंद्र कुमार  Jitendra Kumar
03 / 09

जितेंद्र कुमार ( Jitendra Kumar )

रेखा और जीतेंद्र अपने समय के दो खूबसूरत स्टार्स थे जिन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और उनकी जोड़ी को जनता ने पसंद भी किया । अभिनेता जितेंद्र अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों के साथ फ़्लर्ट करने के लिए जाने जाते थे लेकिन जाहिर तौर पर रेखा उनके लिए गंभीर थीं। हालाँकि, जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। इसलिए, जब उनकी डेटिंग की अफ़वाहें उड़ीं, तो रेखा को "घर तोड़ने वाली" कहा गया। बाद में, उनका रिश्ता खत्म हो गया।और पढ़ें

राज बब्बर  Raj Babbar
04 / 09

राज बब्बर ( Raj Babbar)

रेखा और राज बब्बर की जोड़ी को पर्दे पर पसंद किया जाता था। जब राज बब्बर की पत्नी स्मिता पाटील की मौत हुई तब राज की नजदीकियां रेखा के साथ बढ़ने लगी। ये वही समय था जब रेखा और अमिताभ के बीच दूरी आ गई थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया।

किरण कुमार  Kiran Kumar
05 / 09

किरण कुमार ( Kiran Kumar)

रेखा का नाम अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेता किरण कुमार के साथ भी जोड़ा गया था। कहा जाता है कि उनका रिश्ता कुछ समय के लिए ही चला, लेकिन उस समय ये काफी चर्चा में रहा था।

मुकेश अग्रवाल  Mukesh Agarwal
06 / 09

मुकेश अग्रवाल ( Mukesh Agarwal)

जब रेखा ने घर बसाने की ठानी तो उन्होंने अपने फैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। शादी के बाद जोड़ा मुंबई रहता था। लेकिन शादी के एक ही साल बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली, जिससे रेखा का घर उजड़ गया।

अक्षय कुमार Akshay Kumar
07 / 09

अक्षय कुमार( Akshay Kumar)

ये अफवाह सुनकर आपको झटका लग सकता है क्योंकि जब अक्षय और रेखा एक साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म में नजर आए तो कहा जाता था अक्षय कुमार अपने से 13 साल बड़ी अभनेत्री रेखा को पसंद करते हैं। लेकिन ये महज एक अफवाह थी जिसे बाद में अक्षय कुमार ने झुठला दिया था।

फरजान  Farzana
08 / 09

फरजान ( Farzana)

रेखा अब फ़रजाना के साथ रहती है। फरजाना रेखा के एकलौती मैनेजर है जो रेखा के कमरे में जाती है और उसे ही रेखा के बारे में सब कुछ पता है। रेखा की एक बायोपिक में जिक्र देखने को मिलता है कि रेखा और फरजाना के बीच प्रेम संबंध है और दोनों एक-दूसरे के बिना कहीं नहीं जाती।

संजय दत्त  Sanjay Dutt
09 / 09

संजय दत्त ( Sanjay Dutt)

जब अमिताभ बच्चन ने शादी कर ली तब रेखा अकेले पड़ गई थी। गुप्त सूत्रों की मानें तो रेखा और संजय दत्त के बीच करीबी बढ़ गई थी। हालांकि ये महज अफवाह थी या सच ये तो खुद स्टार्स ही बता सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited