'अंग-अंग फड़कने लगता...' सालों बाद Amitabh Bachchan संग काम करने पर Rekha ने तोड़ी चुप्पी, बन जाएगा जया बच्चन का मुंह
बॉलीवुड अदाकारा रेखा (Rekha) ने सालों बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वो जब बिग बी के साथ काम करती थीं या डांस करती थीं तब उनका अंग-अंग फड़कने लगता था। रेखा का जवाब सुनने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) चिढ़ जाएंगी। आइए आपको अमिताभ बच्चन-रेखा के रिश्ते के बारे में बताते हैं...
'द ग्रेट कपिल शर्मा शो' पर रेखा (Rekha) ने सालों बाद की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग काम करने पर बात, दिया मजेदार जवाब
Rekha on working with Amitabh Bachchan: बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा एक वक्त बिग बी के साथ अफेयर के चलते चर्चा में थीं। 70 के दशक में इस जोड़ी ने कई सारी फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल बहलाया। वक्त के साथ अमिताभ बच्चन ने राखा संग दूरियां बना लीं और फिर कभी फिल्मों में दोनों ने साथ काम नहीं किया। हाल ही में रेखा को द ग्रेट कपिल शर्मा शो पर देखा गया, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन संग काम करने पर बात की। रेखा ने कहा कि वो जब अमिताभ बच्चन को सामने देखती थीं तब उनके तन-बदन में आग लग जाती थी और अच्छी परफॉर्मेंस खुद ही निकल आती थी। रेखा ने द ग्रेट कपिल शर्मा पर कई सारे खुलासे किए हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैें...और पढ़ें
रेखा ने सालों बाद की अमिताभ बच्चन के बारे में बात
एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा एक-दूसरे के बारे में काफी सारी बातें करते थे। हालांकि पिछले कुछ समय से ये दोनों एक-दूसरे के बारे में चुप ही रहते हैं। रेखा को हाल ही में द ग्रेट कपिल शर्मा शो पर देखा गया, जहां उन्होंने सालों बाद बिग बी के बारे में बात की। रेखा ने कहा कि उन्हें अब भी बिग बी की बातें याद हैं और वो उन्हें फॉलो करती हैं। और पढ़ें
अमिताभ बच्चन के सामने फड़कता था रेखा का तन-बदन
एक फैन ने रेखा से जब पूछा कि गुजराती न होते हुए भी उन्होंने फिल्म सुहाग के एक गाने पर इतना अच्छा डांडिया कैसे खेल लिया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके सामने बिग बी जैसे शख्स थे। उनके सामने होने मात्र से वो इतना अच्छा डांडिया खेल पायीं क्योंकि बिग बी के सामने वो कुछ गलत कर ही नहीं सकती हैं। रेखा ने कहा कि वो जब अमिताभ संग डांस करती थीं तो उनका अंग-अंग फड़कता था। और पढ़ें
रेखा ने कई फिल्मों में किया अमिताभ बच्चन संग काम
अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक दो नहीं बल्कि कई सारी हिट फिल्मों में साथ काम किया था। 70 के दशक में इन दोनों की जोड़ी सफल फिल्मों की गारंटी मानी जाती थी। ये दोनों जिस फिल्म में साथ होते थे दर्शक उसका टिकिट बिना सोचे खरीदते थे। बताया जाता है कि 70 के दशक में इनकी जोड़ी की वजह से जया बच्चन को काफी परेशानी हुआ करती थी। और पढ़ें
जया बच्चन को होगी रेखा के जवाब से दिक्कत!!
द ग्रेट कपिल शर्मा शो पर रेखा ने अमिताभ बच्चन के बारे में जो जवाब दिए हैं, उन्हें सुनने के बाद दर्शकों की चांदी हो गई है लेकिन वो ये भी बोल रहे हैं कि इनकी वजह से जया बच्चन को परेशानी हो सकती है। जया बच्चन रेखा को देखते ही रास्ता बदल लेती हैं, ऐसे में उनके द्वारा बिग बी के बारे में मजेदार जवाब देना ठीक नहीं लगा होगा।और पढ़ें
सालों बाद भी कायम है रेखा का जलवा
रेखा को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है। 70 के दशक से लेकर अब तक रेखा की ब्यूटी के सामने सारी हीरोइन्स फेल हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी रेखा जितनी खूबसूरत लगती हैं, वो सामान्य बात नहीं है। रेखा ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जिते मजेदार जवाब दिए उन्हें सुनने के बाद फैंस बोल रहे हैं कि वो वाकई बॉलीवुड की रानी हैं।और पढ़ें
IPL 2025 से पहले गरजा लखनऊ के खिलाड़ी का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूट डाला
कानपुर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, Google में होता है प्लेसमेंट
Hornbill Festival 2024: नागालैंड का हॉर्नबिल फेस्टिवल 2024 बना देश का नया मान, संस्कृति की झलक देखने बॉलीवुड स्टार समेत 1 लाख से ज्यादा पहुंचे लोग
Stars Spotted Today: सौतेली बेटी की सगाई में पहुंचीं कल्कि केकलां, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
AIIMS में बढ़ गईं MBBS की सीटें, जानें कितने NEET स्कोर पर मिलता है एडमिशन
Newly Launched Govt Schemes: 2024 में कौन-कौन सी योजनाएं लेकर आई मोदी सरकार, जिसपर टिका है नए भारत का 'भविष्य'
'पत्नी-रिश्तेदार करते थे शोषण', 24 पन्ने का सुसाइड नोट; बेंगलुरु के इंजीनियर ने बताया जीना दूभर कर दिया था
सहारनपुर में विकास की नई उड़ान, रिंग रोड का होगा निर्माण; देवला से हरोड़ा तक बनेगा फोरलेन
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited