ढलती उम्र में कमसिन कली बनकर घूमती हैं रेखा-माधुरी सहित ये अदाकाराएं, लुक्स के आगे फीका पड़ जाता है नई-नवेली हीरोइन्स का हुस्न
Bollywood Actresses Looks After Makeup: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की सुंदरता का हरकोई दीवाना है। अपने लुक्स को कम्पलीट करने के लिए ये हसीनाएं ज्यादा से ज्यादा मेकअप करती हैं। मेकअप करने के बाद ये सभी हसीनाएं कमसिन कली बनकारी नई-नवेली एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
मेकअप करने के बाद अप्सरा बन जाती हैं ये हसीनाएं...
Bollywood Actresses Looks After Makeup: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उम्रदराज एक्ट्रेसेस भी अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश लुक्स के चलते छाई रहती हैं। दर्शक भी इन अदाकाराओं की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठते हैं। असल जिंदगी में इन एक्ट्रेसेस के चेहरे पर इनकी उम्र साफ दिखाई पड़ती है लेकिन मेकअप करने के बाद ये हसीनाएं कमसिन कली बन जाती हैं। आइए इन पिक्स में देखें इन हसीनाओं का मेकअप करने के बाद लुक...
रेखा (Rekha)
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अगर मेकअप ना करें तो उनकी उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन मेकअप करने के बाद कोई नहीं बता सकता है कि वो 70 साल की हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने लुक्स और स्माइल के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। इन पिक्स में एक्ट्रेस का नो-मेकअप और मेकअप के बाद के लुक में साफ फर्क दिखाई पड़ रहा है।
जूही चावला (Juhi Chawla)
जूही चावला की उम्र 57 साल है और वो एकदम फिट है। मेकअप करने के बाद जूही चावला भी एकदम कमसिन कली बन जाती है। फैन्स उनकी खूबसूरती पर दिल हार जाते हैं।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)
ऐश्वर्या राय वाकई में बेहद खूबसूरत हैं। दिलचस्प बात यह है कि मेकअप के बाद ऐश्वर्या की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। 51 की उम्र में भी ऐश्वर्या 31 की लगती हैं।
रवीना टंडन (Raveena Tandon)
रवीना टंडन भी बेहद प्यारी लगती हैं। मेकअप करने के बाद रवीना टंडन को देखकर कोई नहीं बता पाएगा कि एक्ट्रेस की उम्र 52 साल है। मेकअप के बाद वो एकदम परी जैसी लगती हैं।
तब्बू (Tabu)
तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है। मेकअप करने के बाद तब्बू की स्किन पर एक अलग ही तरह का ग्लो आ जाता है। 53 की उम्र में भी तब्बू नई-नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
सिकंदर के घोड़े के नाम पर भारत में यहां बसाया था शहर
Jan 15, 2025
गंभीर की डांट का दिखा असर, रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये बड़े सितारे
रेलवे स्टेशन है या महल, एक साथ खड़ी हो जाती हैं 44 ट्रेनें, खूबसूरती ऐसी कि पूछिए मत
Raha को लगी चोट तो तड़प गया पापा Ranbir Kapoor का दिल, बेटी को ऐसा किया दुलार तस्वीरें देख इमोशनल हुए फैंस
यह रंगीन मिजाज राजा पहनता था दुनिया का सबसे महंगा हार, हीरे इतने कि गिनते-गिनते थक जाएं
ऑफिस टेबल पर रखें ये खास चीजें, प्रमोशन की बढ़ेगी संभावना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited