Rishi Kapoor Death Anniversary: नहीं सुने होंगे चिंटू के जीवन के ये दिलचस्प किस्से , बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ थे अच्छे पति और पिता

Rishi Kapoor Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को दुनिया को छोड़े आज 4 साल हो गए हैं। कलाकार हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कुछ बातें आज भी लोगों के जहन में बसी हुई हैं। वहीं उनके कुछ अनसुने किस्से भी हैं जो आजतक बहुत कम लोग जानते हैं।

01 / 08
Share

ऋषि कपूर के दिलचस्प किस्से

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, उन्हें परिवार वाले प्यार से चिंटू बुलाते थे। सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने जीवन में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। फिल्मों के साथ-साथ वह अपने पारिवारिक किस्सों के कारण भी चर्चा में बने रहते थे। आज ऋषि को दुनिया से गए चार साल हो गए हैं। उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। उनकी चौथी पुण्यतीथी के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। और पढ़ें

02 / 08
Share

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट

ऋषि कपूर ने अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी कलाकारी के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब मिला था । ऋषि के दादा पृथ्वीराज कपूर ने उन्हें शाबाशी दी थी। और पढ़ें

03 / 08
Share

स्वेटरमैन थे ऋषि

ऋषि कपूर को स्वेटर पहनना खूब पसंद था, वह तरह-तरह के स्वेटर पहनते थे और फिल्मों में खुद के स्वेटर पहन शूट करते थे। हर फिल्म में नए स्वेटर पहनने की वजह से उन्हें स्वेटर मैन भी कहा जाता था। और पढ़ें

04 / 08
Share

नीतू के दीवाने थे ऋषि कपूर

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था। दोनों ने बैक टू बैक 13 हिट फिल्में दी। हालांकि ऋषि कपूर नीतू को लेकर काफी सख्त थे, वह नीतू का ध्यान रखते थे और लेट नाइट तक उन्हें बाहर नहीं रहने देते थे। और पढ़ें

05 / 08
Share

शादी के दौरान हुए बेहोश

ऋषि कपूर और नीतू कपूर अपनी शादी वाले दिन बेहोश हो गए थे। नीतू कपूर का लहंगा काफी भारी था जिसे वह संभाल नहीं पाई। वहीं ऋषि कपूर को भीड़ के कारण चक्कर आ गए थे। और पढ़ें

06 / 08
Share

आखिरी सांस तक फिल्म करना चाहते थे ऋषि

ऋषि कपूर ने बचपन से ही फिल्मों की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया। वह आखिरी सांस तक फिल्मों में काम करना चाहते थे। उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन थी। और पढ़ें

07 / 08
Share

देखना चाहते थे रणबीर की शादी

ऋषि कपूर रणबीर कपूर को घोड़ी चढ़ते हुए देखना चाहते थे। यह उनका सपना था लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया और वह रणबीर आलिया की शादी से पहले ही चल बसे। और पढ़ें

08 / 08
Share

सख्त पिता

नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने कई इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह काफी सख्त पिता थे। अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखते थे और उन्हें सीमित पैसे ही देते थे। स्टार होने के बावजूद वह अपने बच्चों को साधारण जीवन जीना सिखाते थे। आज भी रणबीर-ऋद्धिमा ऋषि को याद करते हुए उनके दिलचस्प किस्से साझा करते हैं। और पढ़ें