जुड़वां बेटियों को संभालते दिखे Rubina-Abhinav, एक्ट्रेस की फिटनेस देख फट गई सबकी आँखें
टीवी अदाकारा ने हाल ही में अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन लेटेस्ट फोटोज में कपल बच्चों को प्यार से संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं जीवा और एडा की तस्वीरें
रुबीना के घर आई नन्ही परियाँ
टीवी अदाकारा रुबीना दिलैक के घर एक महीने पहले दो नन्ही परियों ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस के घर जुड़वा बेटी हुई हैं। बीती रात हसीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इन लेटेस्ट फोटो में रुबीना और उनके पति अभिनव बेटियों को गोद में लिए हुए हैं और प्यार कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं स्टार कपल की ये फोटो।
टीवी के न्यू मॉम-डैड
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक टीवी के न्यू मॉम -डैड बन गए है। कपल इन दिनों अपनी बेटियों के साथ व्यस्त हैं।
रुबीना की फिटनेस
माँ बनने के एक महीने बाद ही रुबीना पहले जैसे रूप में आ गई है। उन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
दादी के साथ गुड़िया
अभिनव शुक्ला की माँ बड़े प्यार से अपनी लाड़ली पोती को निहार रही है।
डैड ड्यूटी में बीजी अभिनव
अभिनव इन दिनों डैड ड्यूटी में व्यस्त हैं , उन्होंने हाल ही में अपनी बेटियों के लिए पोस्ट भी की थी।
फैंस को दी जानकारी
हाल ही में रुबीना और अभिनव ने फैंस के साथ जानकारी साझा की थी कि उनकी ट्विनस बेटियाँ एक महीने की हो गई हैं।
नन्ही परी
वाकई रुबीना की बेटियाँ किसी नन्ही परी से कम नहीं हैं।
बेटियों के लिए पूजा
कपल ने बेटियों के एक महीने के होने की खुशी में हवन और पूजा-पाठ किया था।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited