​जुड़वां बेटियों को संभालते दिखे Rubina-Abhinav, एक्ट्रेस की फिटनेस देख फट गई सबकी आँखें​

टीवी अदाकारा ने हाल ही में अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन लेटेस्ट फोटोज में कपल बच्चों को प्यार से संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं जीवा और एडा की तस्वीरें

01 / 08
Share

रुबीना के घर आई नन्ही परियाँ

टीवी अदाकारा रुबीना दिलैक के घर एक महीने पहले दो नन्ही परियों ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस के घर जुड़वा बेटी हुई हैं। बीती रात हसीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटियों के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इन लेटेस्ट फोटो में रुबीना और उनके पति अभिनव बेटियों को गोद में लिए हुए हैं और प्यार कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं स्टार कपल की ये फोटो।

02 / 08
Share

टीवी के न्यू मॉम-डैड

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक टीवी के न्यू मॉम -डैड बन गए है। कपल इन दिनों अपनी बेटियों के साथ व्यस्त हैं।

03 / 08
Share

रुबीना की फिटनेस

माँ बनने के एक महीने बाद ही रुबीना पहले जैसे रूप में आ गई है। उन्हें देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।

04 / 08
Share

दादी के साथ गुड़िया

अभिनव शुक्ला की माँ बड़े प्यार से अपनी लाड़ली पोती को निहार रही है।

05 / 08
Share

डैड ड्यूटी में बीजी अभिनव

अभिनव इन दिनों डैड ड्यूटी में व्यस्त हैं , उन्होंने हाल ही में अपनी बेटियों के लिए पोस्ट भी की थी।

06 / 08
Share

फैंस को दी जानकारी

हाल ही में रुबीना और अभिनव ने फैंस के साथ जानकारी साझा की थी कि उनकी ट्विनस बेटियाँ एक महीने की हो गई हैं।

07 / 08
Share

नन्ही परी

वाकई रुबीना की बेटियाँ किसी नन्ही परी से कम नहीं हैं।

08 / 08
Share

बेटियों के लिए पूजा

कपल ने बेटियों के एक महीने के होने की खुशी में हवन और पूजा-पाठ किया था।