तलाक की चौखट तक पहुंच गई थी इन TV कपल्स की शादी, Aishwarya-Abhishek की ही तरह जमकर उड़ी थीं खबरें
TV Stars Were About To Take Divorce: इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं। इन खबरों की वजह से बॉलीवुड में खलबली मची हुई है। ऐश-अभिषेक की ही तरह टीवी के भी कई सारे कपल्स हैं, जिनके तलाक की खबरों ने लोगों को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इन टीवी कपल्स ने एक-दूसरे को दूसरा मौका देकर अपनी शादी बचाई थी।
तलाक की कगार पर पहुंच गया था इन टीवी सितारों का रिश्ता
TV Stars Were About To Take Divorce Like Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी शादी बहुत ही ताम-झाम के साथ हुई, लेकिन कुछ ही वक्त बाद उन्होंने तलाक ले लिया। इससे उनके परिवार को भी झटका लगा था। लेकिन आज हम आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे, जिनका रिश्ता ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तरह तलाक के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन दूसरे मौके ने उनकी टूटती गृहस्थी को संभाल लिया। इस लिस्ट में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर अमित टंडन और रूबी टंडन तक शामिल हैं।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया था। यहां तक कि उन्होंने तलाक का भी फैसला कर लिया था। लेकिन "बिग बॉस 14' में उनकी गृहस्थी टूटने से बच गई।
रुबी टंडन-अमित टंडन
टीवी एक्टर अमित टंडन और रूबी टंडन की शादी में भी काफी उथल-पुथल मची थी। उनकी शादी भी टूटने की कगार पर आ गई थी। लेकिन दोनों ने एक-दूजे को दूसरा मौका दिया और आज उनकी एक बेटी भी है।
कीथ सिकेरा-रॉशेल राव
एक्टर कीथ सिकेरा और रॉशेल राव की शादी में भी काफी उतार-चढ़ाव आए। लेकिन शादी को दूसरा मौका देने के लिए उन्होंने मैरिज काउंसिलर का सहारा लिया, जिससे आज उनका रिश्ता अच्छा खासा चल रहा है।
मोहित रैना-अदिति
टीवी एक्टर मोहित रैना और उनकी पत्नी अदिति को लेकर खबरें आई थीं कि दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है और वे जल्द ही तलाक ले लेंगे। लेकिन खुद मोहित रैना ने इस खबर को झूठा बताया था।
शुभांगी अत्रे-पीयूष पुरी
टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे भी अपने पति से अलग हो चुकी हैं। उनकी और पीयूष की 19 साल की शादी टूटने वाली थी। लेकिन दोनों ने बेटी की खातिर तलाक न लेने का फैसला किया।
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी में साल 2021 में भूचाल आ गया था। पॉर्न मूवीज केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आते ही उनकी और शिल्पा शेट्टी की शादी पर भी मुसीबत आ गिरी थी। लेकिन दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया और इसे संभाल लिया।
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर मंडरा रहे हैं काले बादल
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। दोनों एक-दूजे से अलग रहने लगे हैं। यहां तक कि इवेंट में भी उन्हें साथ नहीं देखा जाता है।
tv stars were about to take divorce (7).
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited