Rubina Dilaik ने भाई की शादी में निभाया बड़ी बहन का एक-एक फर्ज, पहाड़ी डांस कर महफिल में फूंकी जान

Rubina Dilaik Enjoys in Brother Wedding Dance In Pahari Style: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बीते कुछ दिनों से भाई की शादी में बिजी हैं। उन्होंने भाई की शादी से जुड़ी झल्कियां भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

01 / 08
Share

रुबीना दिलैक ने भाई की शादी की तस्वीरें की साझा

Rubina Dilaik Enjoys in Brother Wedding Dance In Pahari Style: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। प्रेग्नेंसी के बाद से ही रुबीना दिलैक टीवी की दुनिया से दूर हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं इन दिनों रुबीना दिलैक अपने भाई की शादी में बिजी हैं, जिससे जुड़ी फोटोज और वीडियोज भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। रुबीना दिलैक तस्वीरों में खूब एंजॉय करती नजर आईं। उनके साथ-साथ उनके पति अभिनव शुक्ला ने भी खूब डांस किया। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन फोटोज पर-

02 / 08
Share

शादी में रुबीना ने निभाया हर एक फर्ज

रुबीना दिलैक ने अपने भाई की शादी में एक बड़ी बहन के नाते सारा फर्ज निभाया। शादी की रस्म में एक्ट्रेस पिंक और ऑरेंज सूट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा।

03 / 08
Share

भाई पर रुबीना दिलैक ने लुटाया प्यार

रुबीना दिलैक अपने भाई बहनों से खूब प्यार करती हैं और ये चीजें उनकी तस्वीरों में भी साफ देखने को मिली। शादी की रस्म के दौरान रुबीना अपने भाई पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं।

04 / 08
Share

हंसी-मजाक में चूर दिखीं रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक अपनी फोटोज में हंसती-खिलखिलाती नजर आईं। उनके साथ-साथ उनके भाई भी मुस्कुराते नजर आए। फोटो में दोनों का ही अंदाज देखने लायक रहा।

05 / 08
Share

रुबीना ने सबके साथ किया पहाड़ी डांस

रुबीना दिलैक ने भाई की शादी के इस खास मौके पर सबके साथ पहाड़ी डांस किया। फोटो में उनकी मम्मी भी थिरकती नजर आईं। बता दें कि रुबीना दिलैक को अपनी पहाड़ी संस्कृति से बहुत प्यार है और वह इसे जाहिर करने से भी नहीं कतराती हैं।

06 / 08
Share

अभिनव शुक्ला भी थिरकते आए नजर

रुबीना दिलैक के साथ-साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी पहाड़ी गानों पर थिरकते नजर आए। एक्टर ने इस दौरान ब्लैक कुर्ता-पजामा पहना था, जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लगा।

07 / 08
Share

रुबीना दिलैक ने दिखाई अदाएं

रुबीना दिलैक ने भाई की शादी में अपने हुस्न से कहर ढाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पारंपरिक लुक में रुबीना दिलैक ने एक से बढ़कर एक पोज दिये। उनके अंदाज पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

08 / 08
Share

रुबीना दिलैक की तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार

रुबीना दिलैक ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "ये तस्वीरें, बहुत ज्यादा पसंद हैं।" रुबीना दिलैक की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "दूल्हे की बहन को नजर न लगे।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत ज्यादा खूबसूरत।"