लीड एक्ट्रेस बनने के लिए तरस रही हैं TV की ये 7 TRP क्वीन, मेकर्स हाथ में थमा रहे हैं मां और सास के किरदार
TV Actresses Only Getting Mother And Sister Role: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो एक वक्त पर छोटे पर्दे की शहजादियां रह चुकी हैं। लेकिन अब मेकर्स उन्हें लीड रोल देने से भी कतरा रहे हैं। इस लिस्ट में रुबीना दिलैक से लेकर जूही परमार तक शामिल हैं।
टीवी की इन हसीनाओं के हाथ लग रहे हैं मां और सास के रोल
TV Actresses Only Getting Mother And Sister Role: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो एक वक्त पर टीआरपी क्वीन रह चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अब टीवी शोज के मेकर्स उन्हें लीड रोल देने से कतराने लगे हैं। जरा सी उम्र बढ़ते ही मेकर्स ने उनके हाथ में मां और सास के रोल पकड़ाने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में रुबीना दिलैक से लेकर पारुल चौहान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के हाथ बीते कई सालों से केवल मां और सास के रोल ही लग रहे हैं। इन दिनों वह 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं, लेकिन यहां भी अनीता को जेठानी का रोल मिला हुआ है, जो कि नेगेटिव किरदार है।
जूही परमार (Juhi Parmar)
'कुमकुम' में ही जूही परमार को बड़े-बड़े बच्चों की मां के तौर पर दिखाया गया था। वहीं अभी तक जूही जिन भी शोज में नजर आई हैं, उन्हें मां या सास के रोल ही हाथ लगे हैं। किसी भी शो में जूही को दोबारा लीड के तौर पर नहीं देखा गया।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने खुद अपने पॉडकास्ट में बताया था कि जब से वह मां बनी हैं। तब से उनकी झोली में केवल मम्मी और भाभी के रोल ही गिर रहे हैं। लीड रोल का एक भी ऑफर रुबीना दिलैक के हाथ नहीं लगा है।
पारुल चौहान (Parul Chauhan)
पारुल चौहान ने 'विदाई' की रागिनी बनकर सबका दिल जीत लिया था। लेकिन अब जिस भी शो में पारुल आती हैं, उन्हें मां या सास के रूप में ही देखा जाता है। लीड रोल में पारुल चौहान को देखे अरसा बीत चुका है।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
श्वेता तिवारी जिस प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं, उस रोल में ही वह नानी तक बन गई थीं। आज भी श्वेता तिवारी को जिस भी शो में देखा जाता है, वह मां के किरदार में ही नजर आती हैं।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को आखिरी बार 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया था, जहां उन्होंने जेठानी का रोल अदा किया था। इसके बाद ऐश्वर्या कई रियलिटी शो में नजर आईं, लेकिन अब उनके हाथ कोई ढंग का किरदार नहीं लग रहा है।
संगीता घोष (Sangeeta Ghosh)
टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष के हाथ भी मां और दादी के रोल लगने लगे हैं। किसी सीरियल में अगर वह लीड भी हैं तो भी उसमें उन्हें दादी तक बना दिया गया है। इसका उदाहरण उनका 2022 में आया सीरियल 'स्वर्ण घर' था।
श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 'कुंडली भाग्य' में लीड रोल में थीं। लेकिन अब इसी शो में वह मां के किरदार में आ चुकी हैं और लीड एक्ट्रेस की जगह अद्रिजा रॉय ने ले ली है। बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही असल जिंदगी में भी मम्मी बनने वाली हैं।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited