Deepika Padukone से पहले इन TV स्टार्स के घर गूंजी बेटी की किलकारी, घर में बरसी स्वयं मां लक्ष्मी की कृपा
TV actress blessed with baby girl before Deepika Padukone: कल 8 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के घर प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। अब इस बीच टीवी की उन अभिनेत्रियों पर नजर डालें जिनके घर दीपिका से पहले बेटी की किलकारी गूंज चुकी हैं। आइए देखते हैं।
Deepika Padukone से पहले इन TV स्टार्स के घर गूंजी बेटी की किलकारी
TV actress blessed with baby girl before Deepika Padukone: कल 8 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के घर प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। अब इस बीच टीवी की उन अभिनेत्रियों पर नजर डालें जिनके घर दीपिका से पहले बेटी की किलकारी गूंज चुकी हैं। इस लिस्ट में चारु असोपा (Charu Asopa), दिशा परमार (Disha Parmar) से लेकर कई टीवी हसीनाओं का नाम शामिल है। आइए इन नामों पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
दिशा परमार-राहुल वैद्य (Disha Parmar-Rahul Vaidya)
टीवी का स्टार कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य ने साल 2023 में प्यारी सी नन्ही परी का स्वागत किया था। इस जोड़े की प्यारी बिटिया का नाम "नव्या" है। इस बीच आपको बता दें कि राहुल और दिशा दोनों को ही डेंगू हो गया है।
रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla)
टीवी अभिनेत्री रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने भी साल 2023 में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। बता दें कि इस जोड़े ने करीब एक महीने बाद फैंस के साथ यह गुडन्यूज साझा की थी।
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary)
टीवी के पावर कपल देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने साल 2022 में अपने दूसरे बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया था। हालांकि इससे पहले भी देबीना को एक बच्ची का आशीर्वाद मिल चुका है।
चारु असोपा-राजीव सेन (Charu Asopa-Rajeev Sen)
टीवी अभिनेत्री चारु असोपा ने साल 2019 में राजीव सेन संग शादी की थी। उसके दो साल बाद साल 2021 में इस जोड़े ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। चारु की नन्ही परी का नाम जियाना है।
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu-Karan Singh Grover)
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर साल 2022 में अपनी प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था। अभिनेत्री को शादी के 6 साल बाद संतान का सुख मिला था।
जय भानुशाली-माही विज (Jay Bhanushali-Mahi Vij)
टीवी अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने साल 2019 में बेटी का स्वागत किया था। माही ने सालों बाद IVF तकनीक ने नन्ही परी को जन्म दिया था।
Deepika Padukone-Ranveer Singh के घर आई बेटी
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कल 8 सितंबर को अपनी नन्ही परी को जन्म दिया है। शादी के करीब 6 साल बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को संतान का सुख मिला है।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited