Anupama Photos: Anuj-Anupama और छोटी अनु आए एकसाथ, क्या माया ने कराया महासंगम?

Anupama Shooting Set: अब इसी बीच अनुपमा के शूटिंग सेट से नई तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें अनुज-अनुपमा और छोटी अनु एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फ्रेम में माया भी दिख रही है। क्या अनुपमा-अनुज साथ आने वाले हैं और ये उसी शूटिंग सीक्वेंस की तस्वीरें हैं?

01 / 06
Share

​Anupama Photos: Anuj-Anupama और छोटी अनु आए एकसाथ, क्या माया ने कराया महासंगम?

अनुपमा सीरियल देखते ही देखते दर्शकों की नंबर-1 पसंद बन चुका है। फिलहाल शो की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी हुई है। दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं। अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ चुकी हैं। इन दूरियों का कारण छोटी अनु और माया हैं। अनुज ने छोटी अनु के साथ रहने के लिए अनुपमा को छोड़ दिए हैं और वो माया के घर में जाकर रहने लगा है। अब इसी बीच अनुपमा के शूटिंग सेट से नई तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें अनुज-अनुपमा और छोटी अनु एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फ्रेम में माया भी दिख रही है। क्या अनुपमा-अनुज साथ आने वाले हैं और ये उसी शूटिंग सीक्वेंस की तस्वीरें हैं?और पढ़ें

02 / 06
Share

अनुपमा-अनुज आए साथ-साथ?

दरअसल अगर आप सोच रहे हैं कि अनुपमा और अनुज साथ आ रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। क्योंकि ये मौका था अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन का। सेट पर अनुपमा के मेकर राजन शाही ने रुपाली गांगुली का बर्थडे सेलिब्रेट किया। और पढ़ें

03 / 06
Share

अनुपमा-अनुज के फैन्स हुए खुश

रुपाली गांगुली ने अनुपमा टीम के साथ केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर रुपाली गांगुली को को-स्टार गौरव खन्ना भी मौजूद रहे। अनुपमा और अनुज को एकसाथ देखकर फैन्स काफी खुश हो गए हैं। और पढ़ें

04 / 06
Share

छोटी अनु के साथ दिखे अनुज-अनुपमा

रुपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन ने छोटी अनु भी दूर नहीं रहीं। लंबे टाइम के बाद छोटी अनु और अनुपमा को एक फ्रेम में देखकर दर्शकों का दिल खुश हो गया है।और पढ़ें

05 / 06
Share

माया भी आईं साथ नजर

दरअसल शूटिंग खत्म होने के बाद ही टीम ने रुपाली गांगुली के घर जाने से पहले सेट पर सेलिब्रेशन रखा। इसीलिए माया भी शूट खत्म करके सीधा अनुपमा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होती नजर आईं। और पढ़ें

06 / 06
Share

फैन्स को अनुपमा ने दिया तोहफा

शूटिंग से घर आते ही रुपाली गांगुली ने अपने फैंस को भी एक शानदार तोहफा दिया। आधी रात को रुपाली गांगुली अपने फैंस से बात करने के लाइव आईं। इस दौरान रुपाली गांगुली ने जमाने के सामने केक भी काटा और सबको धन्यवाद दिया। और पढ़ें