Rupali Ganguly शादी की 11वीं सालगिरह पर पति संग हुईं रोमांटिक, बेहद फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी
Rupali Ganguly Ashwin K Verma Love Story On 11th Marriage Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीते दिन पति अश्विन के वर्मा के साथ शादी की 11वीं सालगिरह मनाई। दोनों ने बीच पर रोमांटिक अंदाज में पोज भी दिये, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं।
Rupali Ganguly शादी की 11वीं सालगिरह पर पति संग हुईं रोमांटिक, बेहद फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी
Rupali Ganguly Ashwin K Verma Love Story On 11th Marriage Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। रुपाली गांगुली 'अनुपमा' के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सीरियल में तो अनुपमा और अनुज की प्रेम कहानी जबरदस्त है ही। लेकिन बता दें कि रुपाली गांगुली की असल जिंदगी की प्रेम कहानी भी बेहद फिल्मी है। खास बात तो यह है कि बीते दिन रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की शादी की 11वीं सालगिरह थी, जिसे दोनों ने बीच पर बेहद रोमांटिक अंदाज में मनाया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी रुपाली और अश्विन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-और पढ़ें
रुपाली और अश्विन ने बीच पर मनाई शादी की सालगिरह
रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा शादी की 11वीं सालगिरह बीच पर सेलिब्रेट करते नजर आए। एक्ट्रेस ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "रोलर-कोस्टर राइड के 11 साल। मुझे धैर्य और सहनशीलता सिखाने के लिए शुक्रिया।"
पति की बाहों में दिखीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने बीच पर पति के कंधे पर सिर रखते हुए पोज दिया। जहां एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही तो वहीं अश्विन अपनी पत्नी को निहारते नजर आए।
एक-दूजे की आंखों में खोए रुपाली और अश्विन
रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा तस्वीरों में एक-दूजे को निहारते नजर आए। बता दें कि दोनों फैंस के चहिते कपल हैं।
रुपाली और अश्विन को फैंस से भी मिली बधाइयां
रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की तस्वीरें देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे। उनकी इन फोटोज को अभी तक 23 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
बेहद फिल्मी है रुपाली और अश्विन की लव स्टोरी
बता दें कि रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की प्रेम कहानी बेहद फिल्मी है। दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी।
रुपाली का बुजुर्ग लुक देखकर दिल हार गए थे अश्विन
रुपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐड शूट के दौरान जब वह बूढ़ी महिला का लुक अपनाकर बाहर निकलीं तो अश्विन ने देखते ही कहा, "मुझे आप जैसी इंसान के साथ बूढ़ा होने में कोई परेशानी नहीं है।"
बिना एक-दूजे को प्रपोज किये ही थामा जन्मों-जन्म के लिए हाथ
रुपाली गांगुली ने बताया था कि दोनों का प्यार दोस्ती से शुरु हुआ था। वे एक-दूजे से घंटों फोन पर बात करते थे, क्योंकि उनका लॉन्ग डिस्टेंट रिलेशनशिप था। ऐसे में रुपाली के फोन का बिल भी लंबा आता था। रुपाली का कहना था कि दोनों ने एक-दूजे को कभी आय लव यू नहीं कहा था।
सिंपल अंदाज में हुई थी रुपाली और अश्विन की शादी
रुपाली गांगुली ने बताया था कि उन्होंने और अश्विन ने दो दिन पहले ही शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने ताम-झाम को त्यागकर परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बेहद सादे अंदाज में शादी की।
दो क्रिकेटर भाईयों ने इंग्लैंड को चुना, तीसरा भाई अब दादा और पिता के देश से खेलेगा
Bigg Boss 18: इन कन्टेस्टन्ट के जबड़े से छीनकर अविनाश मिश्रा ने जीता टाइम गॉड का खिताब, मुंह ताकता रह गया रजत दलाल
देखता रह गया पूरा शोरूम, जब पगड़ी पहने किसान ने खरीद 3 करोड़ की मर्सिडीज
34 की उम्र में 16 साल की कच्ची कली लग रही है Sapna Choudhary, ब्लैक जालीदार टॉप में दो बच्चों की मां ने किया सबको घायल
घर के ईशान कोण में रखें ये खास चीजें, धन- धान्य से भर जाएगा घर
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
Cash for Job Scam: नौकरी घोटाले में अब ED की एंट्री, गोवा पुलिस से मांगी मामले से जुड़ी फाइलें; जानें क्या है पूरा मामला
संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited