Rupali Ganguly शादी की 11वीं सालगिरह पर पति संग हुईं रोमांटिक, बेहद फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी

Rupali Ganguly Ashwin K Verma Love Story On 11th Marriage Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीते दिन पति अश्विन के वर्मा के साथ शादी की 11वीं सालगिरह मनाई। दोनों ने बीच पर रोमांटिक अंदाज में पोज भी दिये, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं।

01 / 09
Share

Rupali Ganguly शादी की 11वीं सालगिरह पर पति संग हुईं रोमांटिक, बेहद फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी

Rupali Ganguly Ashwin K Verma Love Story On 11th Marriage Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। रुपाली गांगुली 'अनुपमा' के जरिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सीरियल में तो अनुपमा और अनुज की प्रेम कहानी जबरदस्त है ही। लेकिन बता दें कि रुपाली गांगुली की असल जिंदगी की प्रेम कहानी भी बेहद फिल्मी है। खास बात तो यह है कि बीते दिन रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की शादी की 11वीं सालगिरह थी, जिसे दोनों ने बीच पर बेहद रोमांटिक अंदाज में मनाया। इससे जुड़ी तस्वीरें भी रुपाली और अश्विन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर-और पढ़ें

02 / 09
Share

रुपाली और अश्विन ने बीच पर मनाई शादी की सालगिरह

रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा शादी की 11वीं सालगिरह बीच पर सेलिब्रेट करते नजर आए। एक्ट्रेस ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "रोलर-कोस्टर राइड के 11 साल। मुझे धैर्य और सहनशीलता सिखाने के लिए शुक्रिया।"और पढ़ें

03 / 09
Share

पति की बाहों में दिखीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने बीच पर पति के कंधे पर सिर रखते हुए पोज दिया। जहां एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही तो वहीं अश्विन अपनी पत्नी को निहारते नजर आए।और पढ़ें

04 / 09
Share

एक-दूजे की आंखों में खोए रुपाली और अश्विन

रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा तस्वीरों में एक-दूजे को निहारते नजर आए। बता दें कि दोनों फैंस के चहिते कपल हैं।और पढ़ें

05 / 09
Share

रुपाली और अश्विन को फैंस से भी मिली बधाइयां

रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की तस्वीरें देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे। उनकी इन फोटोज को अभी तक 23 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।और पढ़ें

06 / 09
Share

बेहद फिल्मी है रुपाली और अश्विन की लव स्टोरी

बता दें कि रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की प्रेम कहानी बेहद फिल्मी है। दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी।और पढ़ें

07 / 09
Share

रुपाली का बुजुर्ग लुक देखकर दिल हार गए थे अश्विन

रुपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐड शूट के दौरान जब वह बूढ़ी महिला का लुक अपनाकर बाहर निकलीं तो अश्विन ने देखते ही कहा, "मुझे आप जैसी इंसान के साथ बूढ़ा होने में कोई परेशानी नहीं है।"और पढ़ें

08 / 09
Share

बिना एक-दूजे को प्रपोज किये ही थामा जन्मों-जन्म के लिए हाथ

रुपाली गांगुली ने बताया था कि दोनों का प्यार दोस्ती से शुरु हुआ था। वे एक-दूजे से घंटों फोन पर बात करते थे, क्योंकि उनका लॉन्ग डिस्टेंट रिलेशनशिप था। ऐसे में रुपाली के फोन का बिल भी लंबा आता था। रुपाली का कहना था कि दोनों ने एक-दूजे को कभी आय लव यू नहीं कहा था।और पढ़ें

09 / 09
Share

सिंपल अंदाज में हुई थी रुपाली और अश्विन की शादी

रुपाली गांगुली ने बताया था कि उन्होंने और अश्विन ने दो दिन पहले ही शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने ताम-झाम को त्यागकर परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बेहद सादे अंदाज में शादी की।और पढ़ें