Rupali Ganguly पर पहले भी लग चुके हैं कई लांछन, अब सौतेली बेटी ने लगाया घर तोड़ने वाली का इल्जाम
टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। अपने शो अनुपमा से छाने वाली रूपाली गांगुली की जिंदगी की राहें आसान नहीं हैं। फेमस होने के बाद एक्ट्रेस पर कई इल्जाम लग चुके हैं। आइए आपको बताते हैं रूपाली इससे पहले किन विवादों में फंस चुकी है।
रूपाली गांगुली
सबकी चहेती और अनुपमा के नाम से फेमस रूपाली गांगुली अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। कभी अपने शो के चलते तो कभी अपने को स्टार्स के इल्जाम के चलते। अभी कुछ दिन पहले ये मामला शांत ही हुआ था कि वह अपने को स्टार्स को परेशान करती है, अब फिर से रूपाली ने नाम नया हंगामा खड़ा हो गया है। आइए आपको बताते हैं रूपाली गांगुली पर लोगों ने क्या-क्या इल्जाम लगाए हैं।
रूपाली पर लगाया इल्जाम
रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी यानि आश्विन की पहली पत्नी कि बेटी ने कहा है कि एक्ट्रेस ने उनका घर बर्बाद किया है। उनके इस बयान से हर जगह हंगामा खड़ा हो गया है। इसके बाद से रूपाली गांगुली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
रूपाली गांगुली पहले भी हो चुकी है बदनाम
इससे पहले रूपाली गांगुली पहले भी कई बार बदनाम हो चुकी है, उसपर उनके ही को-स्टार्स ने कई लांछन लगाए थे। यही नहीं उन्हें घमंडी तक का टैग भी दिया गया है।
सीन ही गायब करवा देती थी रूपाली
बताया गया था कि रूपाली गांगुली जिस स्टार को पसंद नहीं करती थी उसके सीन कटवा देती थी। ताकि वही ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई दे।
को-स्टार्स संग झड़गा
बताया जाता है कि रूपाली गांगुली सेट पर अपने को स्टार गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे से बात तक नहीं करती । रूपाली और उनके को-स्टार्स के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलती रहती है।
सेट पर करती थी चुगली
रूपाली गांगुली की को-स्टार मदालसा शर्मा ने बताया था कि रूपाली उनके बारे में पीठ पीछे झूठी बातें फैलाती थी। रूपाली का रिश्ता सेट पर सबके साथ अनबन भरा रहता है।
शो से निकलवाना
रूपाली गांगुली पर पारस कलनावत ने इल्जाम लगाया था कि एक्ट्रेस ने उन्हें शो से निकलवाया है। वह जिसे पसंद नहीं करती उसे शो को छोड़कर जाना पड़ता है। मेकर्स के बारे में भी पारस ने बताया था कि मेकर्स सारी बातें रूपाली की ही मानते हैं।
सौतन को किया परेशान
हाल ही में जो रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी का बयान आया है उसमें बताया गया है कि रूपाली गांगुली उनकी मां को परेशान करती थी। रूपाली ने ही उनका घर तोड़ा था और उसके पापा को अलग किया था। यहां तक कि रूपाली आश्विन को अपनी बेटियों से मिलने भी नहीं देती थी ।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited