​रूपाली गांगुली के आँसू पोंछने के लिए रुमाल लेकर खड़े हैं ये 7 लोग, अनुपमा पर आने नहीं देंगे आंच

Rupali Ganguly Get Support From These 7 Stars: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी संग चल रहे विवादों की वजह से मुश्किलों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस के ये 7 दोस्त हमेशा उनके साथ सुख-दुख में खदे रहेंगे जानिए नाम इस रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

रूपाली गांगुली के सुख-दुख में साथ खड़े हैं ये 7 लोग, यहां जानिए नाम

Rupali Ganguly Get Support From These 7 Stars: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। ईशा का कहना है कि रूपाली ने अश्विन की एक्स पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। सिर्फ यही नहीं रूपाली एक साइको है कंट्रोल करने वाली इंसान है। इन सब से रूपाली टूट गई गईं लेकिन ये 7 लोग आज भी एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं।

02 / 07
Share

मेहुल निसार (Mehul Nisar)

अनुपमा सीरियल में मेहुल निसार रूपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर ने रूपाली गांगुली का साथ दिया। एक्टर ने पोस्ट कर लिखा कि मैं तुम्हें जानता हूँ और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूँगा..! मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ हूँ..! मुझे तुम पर गर्व है..!

03 / 07
Share

कुंवर अमर सिंह (Kunwar Amar Singh)

कुंवर अमर सिंह भी रूपाली गांगुली संग एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस विवादी के बीच एक्टर भी रूपाली गांगुली को अपना साथ देते हुए जरूर नजर आएंगे।

04 / 07
Share

निशि सक्सेना (Nishi Saxena)

टीवी एक्ट्रेस निशि सक्सेना भी रूपाली गांगुली के सौतेली बेटी संग चल रहे विवादों में जरूर साथ देंगी। निशि अक्सर रूपाली संग तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

05 / 07
Share

अल्पना बुच (Alpana Buch)

अनुपमा सीरियल में बा का किरदार निभा रहीं अल्पना बुच रूपाली गांगुली की बहुत अच्छी दोस्त और साथी हैं। सौतेली बेटी के इल्जामों पर जरूर अल्पना रूपाली का बचाव करेंगी।

06 / 07
Share

राजन शाही (Rajan Shahi)

अनुपमा सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। राजन ने हमेशा से रूपाली गांगुली को सपोर्ट किया है और अब भी वे एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं।

07 / 07
Share

सागर पारेख (Sagar Parekh)

एक्टर सागर पारेख को सिर्फ ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि असल में भी रूपाली गांगुली अपना बेटा मानती हैं। हर मुश्किल घड़ी में रूपाली को सागर का साथ जरूर मिलता है।