​Rupali Ganguly ने लाल साड़ी पहन दिखाया नूरानी चेहरा, फैंस ने कहा अमेरिका का चढ़ गया रंग

​टीवी की फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने आज इन्टरनेट पर आग लगा दी। उन्होंने लाल साड़ी पहनकर खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, रूपाली की एक-एक तस्वीर पर फैंस अपना दिल हार बैठे। आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये तस्वीरें

01 / 08
Share

रूपाली ने पहनी लाल साड़ी

रूपाली गांगुली ने इस साल की अपनी आखिरी पोस्ट को खास बना दिया है। एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल साड़ी पहनकर तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटो में रूपाली बेहद खूबसूरत लग रही है। अदाकारा ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ अपने फैंस को खुश कर दिया है। आइए रूपाली की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

सुर्ख लाल साड़ी

एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ खास जरी वाला ब्लाउस पहना है।

03 / 08
Share

बालों में गजरा

रूपाली ने बालों में कजरा लगाया हुआ है जो उनकी खूबसूरती पर चार-चाँद लगा रहा है।

04 / 08
Share

नो मेकअप लुक

रूपाली ने हमेशा की तरह अपने लुक को नो मेकअप लुक दिया है। लाइट लिपस्टिक के साथ वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

05 / 08
Share

कानों की बालियाँ

एक्ट्रेस ने ज्वेलरी को भी बेहद मिनीमल रखा, कानों में सिर्फ हल्के झुमके पहने हुए हैं।

06 / 08
Share

कातिल पोज

रूपाली गांगुली ने एक से बढ़कर एक पोज दिए ।

07 / 08
Share

फैंस ने कहा अमेरिका का चढ़ा रखा

फैंस रूपाली के इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अनुपमा पर अमेरिका का रंग चढ़ गया है।

08 / 08
Share

अनुपमा में राज कर रही रूपाली

रूपाली गांगुली इन दिनों टीवी हिट शो अनुपमा में छाई हुई है।