2024 में ट्रोल्स के हत्थे चढ़े रुपाली गांगुली सहित ये 7 स्टार्स, जमानेभर के तानों के साथ गुजरे 365 दिन

TV Stars Brutally Trolls In 2024: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें 2024 में ट्रोल्स ने खून के आंसु रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है। किसी न किसी वजह से ये स्टार्स ट्रोल्स के निशाने पर रहे।

2024 में ट्रोल्स के हत्थे चढ़े ये टीवी सितारे
01 / 08

2024 में ट्रोल्स के हत्थे चढ़े ये टीवी सितारे

TV Stars Brutally Trolls In 2024: साल 2024 जहां कुछ टीवी सितारों के लिए बेहद खास रहा तो वहीं कुछ सितारों के लिए दुख भरा रहा। इस साल कई टीवी स्टार्स सुर्खियों में रहे। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे, जो ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गए थे। उन्हें किसी न किसी वजह से ट्रोल्स से ताने सुनने पड़े। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर श्वेता तिवारी तक का नाम शामिल है। हालांकि इन टीवी स्टार्स ने भी ट्रोल्स को भाव देना जरूरी नहीं समझा। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

पूनम पांडे Poonam Pandey
02 / 08

पूनम पांडे (Poonam Pandey)

मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे इस साल ट्रोल्स के निशाने पर रहीं। पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर बुरा-भला कहा था।

दीपिका सिंह Deepika Singh
03 / 08

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

दीपिका सिंह केवल इस साल ही नहीं बल्कि बीते कई वक्त से ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी डांस वीडियोज शेयर करती हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें डांस बिल्कुल नहीं आता और उन्हें डांस करना छोड़ देना चाहिए।

असित मोदी Asit Modi
04 / 08

असित मोदी (Asit Modi)

असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। यहां तक कि एक्ट्रेस उनके खिलाफ केस भी जीत गईं। वहीं बाद में एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने असित मोदी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए।

सना खान Sana Khan
05 / 08

सना खान (Sana Khan)

सना खान ने रुबीना दिलैक संग पॉडकास्ट में लड़कियों के कपड़ों पर सवाल उठाया था और कहा था कि पता नहीं वो कौन से पति हैं, जो अपनी बीवियों को छोटे-छोटे कपड़े पहनाकर घुमाते हैं। इस बात के लिए सना खान जमकर ट्रोल हुईं। उर्फी जावेद ने भी सना खान ने तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
06 / 08

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली पर पहले 'अनुपमा' स्टारकास्ट के खिलाफ पॉलिटिक्स खेलने का आरोप लगा। वहीं बाद में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके खिलाफ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मारपीट का आरोप लगाया। यहां तक कि अलीशा परवीन के निकलने के बाद भी रुपाली गांगुली को जमकर ताने मिले कि उनका रिप्लेसमेंट उन्होेंने ही कराया है।और पढ़ें

राजन शाही Rajan Shahi
07 / 08

राजन शाही (Rajan Shahi)

राजन शाही ने पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रतीक्षा होनमुखे और शहजादा धामी को बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' से निकलने पर राजन शाही को फटकार मिली। यहां तक कि अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर भी लोगों ने राजन शाही को जमकर खरी-खोटी सुनाई।और पढ़ें

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
08 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह से शादी कर ली है। हालांकि बाद में ये खबर झूठी निकली। लेकिन श्वेता तिवारी लोगों के निशाने पर चढ़ चुकी थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited