शोहरत का खुमार चढ़ते ही कड़वी हुई इन TV हसीनाओं की जुबान, जबानदराजी देख कान पकड़ते हैं लोग

TV Actresses Troll For Their Way Of Talking And Manners: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी जबानदराजी देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया। इस लिस्ट में अब 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का भी नाम शामिल हो गया है।

शोहरत का खुमार चढ़ते ही कड़वी हुई इन TV हसीनाओं की जुबान
01 / 10

शोहरत का खुमार चढ़ते ही कड़वी हुई इन TV हसीनाओं की जुबान

TV Actresses Troll For Their Way Of Talking And Manners: कई सितारों का देखा गया है कि शोहरत मिलते ही उनका बात करने का तरीका बदल जाता है। इन मामलों में हमारी टीवी की कई हसीनाएं तो सबसे आगे दिखाई दीं। फेम मिलते ही इनकी जुबान इतनी कड़वी हो गई कि जबानदराजी सुनकर लोग भी अपने कान पकड़ने लगे। यहां तक कि लोगों ने ये भी सोचा कि वे इन्हें फॉलो करते हैं। पहले जहां लिस्ट में अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय तक का नाम शामिल था तो अब वहीं इसमें रुपाली गांगुली का नाम भी जुड़ गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

हिना खान Hina Khan
02 / 10

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है। उन्हें कई बार पैपराजियों पर भी भड़कते हुए देखा गया है।

निया शर्मा Nia Sharma
03 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें भी बात करने की तमीज नहीं है। कई बार वह अपनी जबानदराजी के लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं।

टीना दत्ता Tina Datta
04 / 10

टीना दत्ता (Tina Datta)

टीना दत्ता को लेकर कहा जाता है कि सेट पर वह लोगों से बहुत गलत तरीके से बात करती थीं। यहां तक कि 'बिग बॉस 16' में भी उनका बात करने का तरीका लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

राखी सावंत Rakhi Sawant
05 / 10

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत यूं तो फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। लेकिन कई बार वह भी ऐसी-ऐसी बातें बोल जाती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं।

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
06 / 10

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे की जबानदराजी 'बिग बॉस 17' में देखने को मिली थी। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को ऐसी-ऐसी बातें कह दी थीं कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। यहां तक कि कई फैंस भी उनके हेटर्स में तब्दील हो गए थे।

रश्मि देसाई Rashami Desai
07 / 10

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई को भी कई बार बदतमीजी से बात करते हुए देखा गया है। 'बिग बॉस 13' में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भी बहुत गलत-गलत बातें कही थीं।

ईशा मालवीय Isha Malviya
08 / 10

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

ईशा मालवीय की जुबान से हर कोई वाकिफ है। 'बिग बॉस 17' में उन्होंने मन्नारा चोपड़ा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिससे वह बहुत ट्रोल हुई थीं।

सोनारिका भदौरिया Sonarika Bhadoria
09 / 10

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)

सोनारिका भदौरिया को लेकर भी खबरें आई थीं कि उनके बात करने का तरीका बहुत गलत है। यहां तक कि वह जिस शो में काम करती थीं, वहां से भी उन्हें जबानदराजी और नखरों के कारण ही रिप्लेस किया गया था।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
10 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक डॉक्टर के लिए अपशब्द कहती दिखाई दीं। इस बात के लिए रुपाली गांगुली ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। लोगों का कहना है कि फेम मिलते ही वह तमीज भूल गईं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited