शोहरत का खुमार चढ़ते ही कड़वी हुई इन TV हसीनाओं की जुबान, जबानदराजी देख कान पकड़ते हैं लोग
TV Actresses Troll For Their Way Of Talking And Manners: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी जबानदराजी देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया। इस लिस्ट में अब 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का भी नाम शामिल हो गया है।
शोहरत का खुमार चढ़ते ही कड़वी हुई इन TV हसीनाओं की जुबान
TV Actresses Troll For Their Way Of Talking And Manners: कई सितारों का देखा गया है कि शोहरत मिलते ही उनका बात करने का तरीका बदल जाता है। इन मामलों में हमारी टीवी की कई हसीनाएं तो सबसे आगे दिखाई दीं। फेम मिलते ही इनकी जुबान इतनी कड़वी हो गई कि जबानदराजी सुनकर लोग भी अपने कान पकड़ने लगे। यहां तक कि लोगों ने ये भी सोचा कि वे इन्हें फॉलो करते हैं। पहले जहां लिस्ट में अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय तक का नाम शामिल था तो अब वहीं इसमें रुपाली गांगुली का नाम भी जुड़ गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है। उन्हें कई बार पैपराजियों पर भी भड़कते हुए देखा गया है।
निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें भी बात करने की तमीज नहीं है। कई बार वह अपनी जबानदराजी के लिए ट्रोल भी हो चुकी हैं।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता को लेकर कहा जाता है कि सेट पर वह लोगों से बहुत गलत तरीके से बात करती थीं। यहां तक कि 'बिग बॉस 16' में भी उनका बात करने का तरीका लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत यूं तो फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। लेकिन कई बार वह भी ऐसी-ऐसी बातें बोल जाती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे की जबानदराजी 'बिग बॉस 17' में देखने को मिली थी। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को ऐसी-ऐसी बातें कह दी थीं कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। यहां तक कि कई फैंस भी उनके हेटर्स में तब्दील हो गए थे।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई को भी कई बार बदतमीजी से बात करते हुए देखा गया है। 'बिग बॉस 13' में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को भी बहुत गलत-गलत बातें कही थीं।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय की जुबान से हर कोई वाकिफ है। 'बिग बॉस 17' में उन्होंने मन्नारा चोपड़ा के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिससे वह बहुत ट्रोल हुई थीं।
सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)
सोनारिका भदौरिया को लेकर भी खबरें आई थीं कि उनके बात करने का तरीका बहुत गलत है। यहां तक कि वह जिस शो में काम करती थीं, वहां से भी उन्हें जबानदराजी और नखरों के कारण ही रिप्लेस किया गया था।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक डॉक्टर के लिए अपशब्द कहती दिखाई दीं। इस बात के लिए रुपाली गांगुली ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। लोगों का कहना है कि फेम मिलते ही वह तमीज भूल गईं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited