2024 में बजा इन TV सितारों के नाम का डंका, लोगों की जुबां पर तोते की तरह रट गया नाम

TV Actors Grab Headline in 2024 Year: साल 2024 टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों के लिए काफी उथल-पुथल रहा। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी स्टार्स का नाम जो इस साल लोगों के बीच सुर्खियों में रहे।

2024 में कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने ये TV स्टार्स
01 / 07

2024 में कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने ये TV स्टार्स

TV Actors Grab Headline in 2024 Year: साल 2024 किसी कलाकार के लिए अच्छा गया तो किसी के लिए बहुत बुरा। टीवी के तमाम कलाकार साल 2024 में विवादों में घिरे रहे। किसी को रातों शो से निकाल दिया गया तो कोई किसी ने सात फेरे लिए। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी स्टार्स का नाम जो इस साल लाइमलाइट में बने रहे।

आरती सिंह Arti Singh
02 / 07

आरती सिंह (Arti Singh)

बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसी साल 25 अप्रैल को एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन दीपिक चौहान संग सात फेरे लिए थे। आरती के हर फंक्शन की चर्चा गली-गली हुई थी।

मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui
03 / 07

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने इस साल दूसरी बार शादी रचाई थी। बिग बॉस 13 के विनर ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग निकाह किया जो एक बेटी की मां भी हैं। इससे पहले मुनव्वर पर एक ही समय पर दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लग चुका था।

असीम रियाज Asim Riaz
04 / 07

असीम रियाज (Asim Riaz)

असीम रियाज के लिए ये साल कुछ ज्यादा ही बुरा गया है। बिग बॉस 13 के बाद एक्टर ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' से टीवी पर वापसी की थी। हालांकि शो के दौरान होस्ट रोहित शेट्टी संग बतमीजी करने के बाद असीम को बाहर निकाल दिया गया था।

शहजादा धामी Shehzada Dhami
05 / 07

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

सीरियल ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' में शहजादा धामी अरमान का किरदार निभा रहे थे। हालांकि एक दिन अचानक से उन्हे रातों-रात राजन शाही ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मेकर्स का कहना था कि शहजादा शो के क्रू संग बतमीजी करते थे।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
06 / 07

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस साल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। सबसे पहले एक्ट्रेस की सीरियल 'अनुपमा' के को एक्टर्स संग कोल्ड वार की चर्चा में रही। इसी के साथ सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अनुपमा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने ईशा की मां को जान से मारने की धमकी दी थी।

गुरचरण सिंह Gurucharan Singh
07 / 07

गुरचरण सिंह (Gurucharan Singh)

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरचरण सिंह भी इस साल चर्चा में रहे। एक्टर एक दम से गायब हो गए थे और करीब 25 दिन बाद घर लौटे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited