तमाशा बनकर रह गई इन 7 TV हसीनाओं की जिंदगी, Rupali Ganguly के भी सरेआम खुले काले कच्चे-चिट्ठे

7 TV Actress Private life Brutally exposed: टीवी की दुनिया में बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जिनकी निजी जिंदगी सरेआम तमाशा बनकर रह गई है। इस लिस्ट में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से लेकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तक का नाम शामिल है। लेकिन आज अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी इस लिस्ट में शामिल होती नजर आ रही हैं। आइए देखते हैं।

तमाशा बनकर रह गई इन 7 TV हसीनाओं की जिंदगी
01 / 08

तमाशा बनकर रह गई इन 7 TV हसीनाओं की जिंदगी

7 TV Actress Private life Brutally exposed: बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी सितारों तक की जिंदगी कभी प्राइवेट नहीं रह पाती है। कहीं न कहीं से इनकी जिंदगी के कई दबे हुए राज सामने आ जाते हैं। अब आज टीवी की मशहूर हसीना रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी की धज्जियां उड़ गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा स्टार रूपाली अपने पति आश्विन की तीसरी पत्नी हैं और उनकी पहली पत्नी क बेटी यानि रूपाली गांगली (Rupali Ganguly) की सौतेली बेटी ने अपनी माँ के काले राज से पर्दा उठाया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

रूपाली गांगुली  Rupali Ganguly
02 / 08

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी आज चर्चा का विषय बन गई हैं। बता दें की एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने अपनी माँ के काले राज से पर्दा उठाया है। ईशा का कहना है कि रूपाली की वजह से उनकी हँसती खेलती जिंदगी खराब हो गई।

दलजीत कौर Daljiet Kaur
03 / 08

दलजीत कौर (Daljiet Kaur)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की निजी जिंदगी भी तमाशा बनकर रह गई है। बता दें की दलजीत ने निखिल पटेल संग दूरी शादी की थी लेकिन उनके साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता आज तलाक के कगार तक पहुँच गया है।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
04 / 08

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की भी जिंदगी एक समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी। बता दें की एक्ट्रेस पति उनके साथ मारपीट करता था। वहीं एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी खुशहाल नहीं रही और उनका तलाक हो गया था।

निशा रावल Nisha Rawal
05 / 08

निशा रावल (Nisha Rawal)

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल का आज भले ही करण मेहरा संग डिवोर्स हो गया है। लेकिन एक समय पर इनकी निजी जिंदगी की भी धज्जियां उड़ गई थी। बता दे की निशा ने करण पर मारपीट का इल्जाम लगाया था।

अंकिता लोखंडेAnkita Lokhande
06 / 08

अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande )

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के जिंदगी भी बिग बॉस 17 के दौरान तमाशा बनकर रह गई थी। बिग बॉस 17 के दौरान एक्ट्रेस का अपनी पति विक्की जैन संग काफी झगड़ा होता था जिसे देख फैन इनके डिवोर्स तक की अठकलें लगाने लगे थे।

चारु असोपा Charu Asopa
07 / 08

चारु असोपा (Charu Asopa)

टीवी एक्ट्रेसस चारु असोपा की जिंदगी में एक वक्त सुर्खियों का हिस्सा बनकर कर गई थी। बात दें की साल 2019 में राजीव से शादी की थी लेकिन कुछ दिन बाद ही इनके बीच के रिश्ते खराब हो गए। अब दोनों का तलाक भी हो चुका है।

राखी सावंत Rakhi Sawant
08 / 08

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

बॉलीवुड एक्ट्रेसस राखी सावंत अपनी हरकतों की वजह से हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। बता दें की उन्होंने आदिल से शादी की थी लेकिन उनके भी एक्ट्रेस को धोखा मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited