दादी की उम्र की हैं ये TV हसीनाएं! बढ़ती उम्र से मिलने लगे हैं माँ के रोल, पापी पेट के लिए पिया ये कड़वां घूंट

TV Actresses Getting Mother Role after grow old: टीवी इंडस्ट्री में खूबसूरती कितनी मायने रखती हैं ये दर्शकों को बखूबी मालूम है। ऐसे में बढ़ती उम्र कई टीवी हसीनाओं के करियर में रोड़ा बन गई है जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

बढ़ती उम्र से मिलने लगे इन TV हसीनाओं को माँ के रोल

​TV Actresses Getting Mother Role after grow old: टीवी दुनिया के सीरियल में माँ का किरदार बहुत अहम होता है। वैसे एक्ट्रेसेस माँ का रोल करने से कतरातीं हैं लेकिन बढ़ती उम्र के कारण जबरन ये करना पड़ता है। ऐसे में उम्र उनके करियर को खराब करने लगता है आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम जो लीड हेरोइन से माँ के रोल पर आ गईं हैं। ​

02 / 07
Share

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)

टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने सीरियल जोधा अकबर से एंट्री लेकर सभी के दिलों में जगह बनाई। माँ बनने के बाद एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गईं थी लेकिन वापसी के बाद उन्हे अब सिर्फ माँ के रोल मिलने लगे हैं।

03 / 07
Share

कीश्वर मर्चेन्ट (Kishwer Merchant)

43 साल की कीश्वर मर्चन्ट को भी बढ़ती उम्र के कारण लीड हेरोइन से माँ का किरदार ऑफर होने लगे हैं। एक्ट्रेस ने कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग जुड़ी हुईं है।

04 / 07
Share

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की उम्र भी 47 साल है। शो अनुपमा में वह एक बहु, सास और दादी का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की एक्टिंग के लोग आज भी कायल हैं।

05 / 07
Share

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस की बढ़ती उम्र के कारण उन्हे माँ के रोल ऑफर हो रहे हैं, जिसे करने में वो बिल्कुल भी रुचि नहीं रखती। ​

06 / 07
Share

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

दिया और बाती हम में दीपिका सिंह ने संध्या बिंदनी का किरदार निभाया था जो घर-घर मशहूर हुआ था। टीवी इंडस्ट्री से कई सालों तक दूर रहने के बाद एक्ट्रेस ने माँ के रोल में कमबैक किया।

07 / 07
Share

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की 43 साल उम्र भी कम जवान नहीं लगती हैं लेकिन एक्ट्रेस को अब सीरियल में माँ का रोल ऑफर होते हैं। अपने आखरी सीरियल जैसे मेरे डैड की दुल्हन और मैं हूं अपराजिता में एक्ट्रेस ने एक माँ का किरदार निभाया था।

लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास