मेकर्स की जमकर 'जी हुजूरी' करते हैं ये TV सितारे, मौका मिलते ही को-स्टार को दिखाते हैं बाहर का रास्ता

TV Actors Favourite of Makers: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो मेकर्स के लाडले कलाकार हैं। सिर्फ यही नहीं कई कलाकारों ने मेकर्स की आड़ में अपने को एक्टर को भी बाहर निकाल दिया शो से। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए टीवी स्टार्स के नाम।

मेकर्स के लाडले हैं ये 7 टीवी कलाकार यहाँ जानिए नाम
01 / 07

मेकर्स के लाडले हैं ये 7 टीवी कलाकार, यहाँ जानिए नाम

TV Actors Favourite of Makers: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्हे काम की कोई कमी नहीं होती क्यूंकी वो मेकर्स के लाडले कलाकारों में से एक हैं। सिर्फ यही नहीं इनके चलते मेकर्स ने कई कलाकारों को रातों -रात शोज से बाहर भी निकाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नाम जो मेकर्स की जी हुजूरी करते हुए नहीं थकते। लिस्ट में रूपाली गांगुली से लेकर दिलीप जोशी का नाम शामिल है। और पढ़ें

ईशा मालवीय Isha Malviya
02 / 07

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को सरगुन मेहता और रवि दुबे ने सीरियल 'उडारियाँ' से लॉन्च किया था। एक्ट्रेस मेकर्स की इतनी लाड़ली हैं कि ईशा को हाल ही में एक नया शो 'लवली लोला' हाथ लगा है।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
03 / 07

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्ट्रेस ने राजन शाही के दिल में जगह बनाई और आज भी उनकी पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

अनीता हसनंदानी Anita Hassanandani
04 / 07

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर की काफी अच्छी दोस्त हैं। एकता ने अनीता को कई फिल्म्स और सीरियल में कास्ट किया है।

दिलीप जोशी Dilip Joshi
05 / 07

दिलीप जोशी (Dilip Joshi)

टीवी एक्टर दिलीप जोशी भी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स के लाडले कलाकार हैं। कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया लेकिन दिलीप ने कभी असित मोदी का हाथ नहीं झटका।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
06 / 07

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली सीरियल 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजन शाही की इतनी फेवरेट हैं, इस बात से सभी वाकिफ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कलाकारों को रूपाली द्वारा निकाला गया है।

मोहसिन खान Mohsin Khan
07 / 07

मोहसिन खान (Mohsin Khan)

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टर मोहसिन खान ने सिर्फ फैंस नहीं कमाए बल्कि मेकर्स को भी अपना मुरीद बनाया। एक्टर राजन शाही के पसंदीदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited