पति को घर बैठाकर खिला सकती हैं ये 9 TV हसीनाएं, छप्परफाड़ कमाई से उठा सकती हैं परिवार की जिम्मेदारी
TV Actresses Earning More Than Their Husband: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिनकी कमाई ऐसी है कि वह अपने पति को घर बैठाकर भी पूरे परिवार की अकेले जिम्मेदारी उठा सकती हैं। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है।
छप्परफाड़ कमाई से अकेले घर संभाल सकती हैं ये हसीनाएं
TV Actresses Earning More Than Their Husband: समाज में अक्सर औरतों की कमाई को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। भले ही वह अपने पति से ज्यादा पैसा कमाती हों, लेकिन उनकी कमाई को कम ही समझा जाता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो इस कदर पैसा छाप रही हैं कि अकेले अपने दम पर परिवार की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। इतना ही नहीं, वे अपने पति को घर बैठाकर भी खिला सकती हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर आशका गोराडिया तक का नाम शामिल है।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका कक्कड़ इन दिनों भले ही एक्टिंग से दूर हैं। लेकिन वह यू-ट्यूब और बाकी चीजों से इस कदर पैसा छाप रही हैं कि अकेले ही पूरा घर संभाल सकती हैं।
भारती सिंह (Bharti Singh)
भारती सिंह ने अपनी शादी से पहले अकेले ही घर की जिम्मेदारी उठाई थी। उनके अंदर इतनी हिम्मत है कि वह अपने पति हर्ष लिम्बाच्या को घर बैठाकर खिला सकती हैं।
सर्गुन मेहता (Sargun Mehta)
सरगुन मेहता भी इन दिनों छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं। वह पंजाबी फिल्मों में काम के साथ-साथ सीरियल भी प्रोड्यूस कर रही हैं। अपनी कमाई से वह घर का खर्च अकेले उठा सकती हैं।
रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)
रक्षंदा खान ने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। साथ ही उनकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जिसकी कमाई से वह पति को घर बैठाकर खिला सकती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
दिव्यांका त्रिपाठी के अंदर भी पति को घर बैठाकर घर खर्च चलाने की हिम्मत है। एक वक्त ऐसा भी रह चुका है, जब उन्होंने अपने पति से ज्यादा कमाई की थी।
अदिति मलिक (Aditi Malik)
अदिति मलिक ने मुंबई में कई रेस्त्रां शुरू कर लिये हैं, जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। इन चीजों से अदिति मलिक अकेले ही परिवार का खर्च उठा सकती हैं।
आशका गोराडिया (Aashka Goradia)
आशका गोराडिया ने एक्टिंग से तो झंडे गाड़े ही हैं। साथ ही उनका कॉस्मैटिक ब्रांड भी दुनियाभर में फेमस हो चुका है। इसकी कमाई से वह अकेले ही परिवार संभाल सकती हैं।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
रुबीना दिलैक में भी पति को घर बैठाकर परिवार संभालने की ताकत है। वह अपने दम पर घर का पूरा खर्च उठा सकती हैं।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली इस वक्त अपने पति से भी ज्यादा कमाई कर रही हैं। वह 'अनुपमा' से तो पैसे छाप ही रही हैं, साथ ही उनकी विज्ञापन की भी एजेंसी है।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited