सौतेले बच्चों से नहीं रखा इन हसीनाओं ने दूर-दूर तक कोई राब्ता, नहीं बनाना चाहती थी रिश्ते के कबाब में हड्डी

Actresses Didn't Accept Step Children: बॉलीवुड से लेकर टीवी की ऐसे कई हसीनाएं हैं जिन्होंने तलकशुदा आदमी संग शादी तो की लेकिन सौतेले बच्चों से रिश्ते नहीं बनाए। इस लिस्ट में श्रीदेवी से लेकर रूपाली गांगुली तक जैसी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है।

शादी से रखा इन 7 हसीनाओं ने सौतेले बच्चों को दूर एक-एक का नाम जान लगेगा झटका
01 / 06

शादी से रखा इन 7 हसीनाओं ने सौतेले बच्चों को दूर, एक-एक का नाम जान लगेगा झटका

Actresses Didn't Accept Step Children: एक्ट्रेसेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर टीवी की ऐसी कई हसीनाएं हैं जिन्होंने अपने पति के बच्चों को अपनाया नहीं। साथ ही उनसे रिश्ता बनाना तो दूर कोई संपर्क भी नहीं रखा। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में रूपाली गांगुली से लेकर हेमा मालिनी जैसी हसीनाओं का नाम शामिल है। और पढ़ें

अमृता अरोड़ा Amrita Arora
02 / 06

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)

सैफ अली खान से शादी टूट जाने के बाद अमृता अरोड़ा इस कदर अलग हुईं की मुड़कर पीछे नहीं देखा। आज तक एक्ट्रेस अपनी सौतन करीना कपूर के बच्चे जेह और तैमूर से मिलने नहीं पहुंची।

हेमा मालिनी Hema Malini
03 / 06

हेमा मालिनी (Hema Malini)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। आज तक हेमा का रिश्ता सौतेले बच्चे सनी और बॉबी देओल संग नहीं बन पाया है।

श्रीदेवी Sridevi
04 / 06

श्रीदेवी (Sridevi)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के भी पहली बीवी संग दो बच्चे अर्जुन और अंशुला हैं। ऐसा कहा जता है की अर्जुन और अंशुला ने कभी श्रीदेवी को अपनी माँ नहीं माना था।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
05 / 06

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली पर सौतेली बेटी द्वारा इल्जाम लगाए गए हैं कि एक्ट्रेस ने पति के बच्चों को दूर किया। साथ ही अश्विन की एक्स पत्नी सपना वर्मा को भी जान से मारने की धमकी दी।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
06 / 06

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी तलाक के बाद निखिल पटेल की दोनों बेटियों से दूरी बना ली है। हाल ही में दलजीत ने अपनी पति निखिल पर शादी में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited