रोने में नंबर 1 हैं टीवी की ये बहूएं, एक डांट पर फफक जाते हैं मगरमच्छ जैसे आंसू
रूपाली गांगुली से लेकर हिना खान तक टीवी की ये हसीनाएं जो शो में छोटी सी बात पर रोने का नाटक करने लगती हैं। कई बार तो उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन तक भी जरूरत नहीं होती। ये बिना बात के आँसू बहाने लगती हैं।
टीवी की रोतली बहू
टीवी की बहूएं अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से ऐसा जादू चलाती हैं कि हर जगह छा जाती हैं। इन्हें शो में देखकर ऐसा कोई नहीं बता सकता है कि ये असल में ऐसी हैं या एक्टिंग कर रही हैं। वहीं कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं जो शो में बात-बात पर रोने लगती हैं। इन्हें देखकर फैंस भी कहते हैं कि इनके आंसू आंखों पर ही रखे रहते हैं। और पढ़ें
रूपाली गांगुली
अनुपमा शो में रूपाली गांगुली का किरदार एक लाचार मां का है जो भावनाओं से भरी रहती है। रूपाली गांगुली हर एपिसोड में आंसू जरूर निकालती है। कोई भी इमोशनल बात होती है रूपाली के आंसू अपने आप आ जाते हैं।
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार किया था। शिवांगी किसी भी मुसीबत में होती तो रोने लग जाती थी। फैंस उसे रोने वाली बहू बोलते थे। शिवांगी की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते थे।
हिना खान
हिना खान टीवी की सबसे फेमस बहू है। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में अक्षरा का किरदार किया था। हिना खान जब भी किसी मुसीबत में फँसती थी। सबसे पहले उसके आंसू निकल जाते थे। हिना खान बिना वजह भी रोने लग जाती थी।
प्रणाली राठोड़
प्रणाली राठोड़ ये रिश्ता क्या कहलाता है की तीसरी पीढ़ी की बहू बनी थी। प्रणाली ने अक्षरा का किरदार किया था जो बात-बात पर रो पड़ती थी। प्रणाली की आंखों पर आंसू टीके रहते थे।
भाविका शर्मा
भाविका शर्मा गुम है किसी के प्यार में शो में सवी बन रही है। सवी इतनी इमोशनल है कि जब कोई वजह भी नहीं होती तभी भी रो देती है। वह बिना ग्लिसरीन लगाए आंसू बहा देती है।
देवोलीना
साथ निभाना साथिया शो की गोपी बहू किसे याद नहीं है। उसे सबसे ज्यादा रोने वाली बहू का टैग मिला हुआ है। गोपी बहू को थोड़ी सी भी डांट पड़ती थी तो वह आंसू बहाने लग जाती थी।
गर्विता साध्वानि
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में ग्रविता रुही का किरदार कर रही है। रुही हर बात पर आंसू बहाने लगती है। रुही की बात-बात पर रोने वाली आदत फैंस को इरिटेट करती है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited