TV की इन हसीनाओं को सोने के तराजू में तोलते हैं मेकर्स, TRP के खातिर उठाते हैं जहान भर के नखरे

TV Actresses Made Makers To Tolerate Tantrums: टीवी इंडस्ट्री में मेकर्स अपने शो के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं चाहे उन्हे मुंह मांगी फीस देनी पड़े या कलाकारों के नखरे उठाने पड़े। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन टीवी हसीनाओं के नाम जिन्हे मेकर्स तरजू पर तोलते हैं।

TV की इन 7 हसीनाओं को मुंह मांगी कीमत देते हैं मेकर्स पैसों से भर देते हैं जेबें
01 / 07

TV की इन 7 हसीनाओं को मुंह मांगी कीमत देते हैं मेकर्स, पैसों से भर देते हैं जेबें

​TV Actresses Made Makers To Tolerate Tantrums: टीवी की दुनिया में कलाकारों का आना जाना लगा रहता है। इसमें से कई अपनी पहचान बन सदियों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं तो कई एक झटके में गायब। ऐसे में मेकर्स टीवी की टॉप हसीनाओं के नखरे उठाने में कभी नहीं कतराते क्यूंकी वह सीरियल को बंपर टीआरपी देती हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 हसीनाओं के नाम जिनको मेकर्स सोने के तराजू में तोलते हैं। ​और पढ़ें

हिना खान Hina Khan
02 / 07

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया की रानी बनी थी। ऐसे में मेकर्स उन्हे सीरियल में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। बता दें हिना को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ है।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
03 / 07

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जब एक्ट्रेस ने अनुपमा को साइन किया था तब उनकी फीस कम थी। शो हिट होते ही रूपाली अब टीवी की महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik
04 / 07

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अब तक रुबीना दिलैक ने एक भी फ्लॉप शो नहीं दिया है, जिससे मेकर्स उन्हे हर वक्त साइन करना चाहते हैं।

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
05 / 07

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

ये रिश्ता क्या कहलाता है और बरसातें जैसे हिट सीरियल देने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार रहती है। राजन शाही जैसे मेकर्स शिवांगी को कास्ट करने के लिए तैयार रहते हैं।

दिव्यंका त्रिपाठी दहिया Divyanka Tripathi Dahiya
06 / 07

दिव्यंका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी दहिया ने भले ही इन दिनों टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हो लेकिन मेकर्स अब भी उन्हे सीरियल में कास्ट करना चाहते हैं। ये है मोहब्बतें जैसे हिट सीरियल देने के बाद एक्ट्रेस की फैन फालोइंग सातवें आसमान पर है।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
07 / 07

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सिर्फ फैंस नहीं बल्कि मेकर्स भी छोटे परदे पर देखना चाहते हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अब टीवी दुनिया को छोड़ अपने बेटे रुहान को समय देना चुना।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited