होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सेट को 'खाला का घर' समझ अपनी मर्जी चलाती थीं ये TV हसीनाएं, सती सावत्रि अनुपमा भी कर चुकी हैं क्रू को परेशान

TV Actresses do Tantrum on Set: टीवी सीरियल के सेट से आए दिन कोई ना कोई बड़ी से लेकर छोटी खबरें सुर्खियों में बनी रहती है। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में हम बताने जा रहे हैं उन हसीनाओं के बारे में जो सेट पर सिर्फ लेट ही नहीं आती क्रू को नखरे दिखाकर सभी को परेशान करती हैं।

क्रू को एक पैर पर नाचकर रखती हैं ये TV हसीनाएं सेट पर घंटों-घंटों रुक जाती है शूटिंग क्रू को एक पैर पर नाचकर रखती हैं ये TV हसीनाएं सेट पर घंटों-घंटों रुक जाती है शूटिंग
01 / 07
Share

क्रू को एक पैर पर नाचकर रखती हैं ये TV हसीनाएं, सेट पर घंटों-घंटों रुक जाती है शूटिंग

TV Actresses do Tantrum on Set: टीवी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय हर जगह बनी रहती हैं। आए दिन सीरियल के सेट से कई हसीनाओं की कंप्लेट सामने आते रहती है। क्या आपको मालूम है सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं टीवी दुनिया में भी कई एक्ट्रेसेस मौजूद हैं जो सेट पर क्रू को नखरे दिखाती हैं। सिर्फ यही नहीं वो कई घंटों देरी से सेट पर शूटिंग करने पहुँचती है।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
02 / 07
Share

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक दफा रूपाली गांगुली सेट पर करीब 4 घंटे लेट पहुँचती है। ये देख गुस्से में आकार राजन ने एक्ट्रेस को अपशब्द तक कह डाले थे।

03 / 07
Share

सोनारिका भदोरीया (Sonarika Bhadoria)

सीरियल 'देवो के देव महादेव' से रातों-रात सोनारिका भदोरीया को निकाला गया था। रुमर्स उड़े थे कि एक्ट्रेस की क्रिएटिव टीम संग कुछ मुद्दे थे जो सुलझ नहीं पाए। सिर्फ यही नहीं कहा जाता था कि सोनारिका सेट पर खूब नखरे करती थीं।

04 / 07
Share

हिना खान (Hina Khan)

प्रोड्यूसर राजन शाही ने खुलासा किया था कि हिना खान भी सेट पर खूब नखरे दिखाती थीं। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर एक दिन हिना खान गुस्से में पूरे दिन शूटिंग को होल्ड रख कमरे में बैठी रही थी।

05 / 07
Share

प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe)

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से प्रतीक्षा होनमुखे को धक्के मारकर निकाला गया था। अपने को एक्टर शहजादा धामी संग प्रतीक्षा घंटों तक शूटिंग बीच में छोड़कर सिर्फ कमरें में बैठी रहती थीं।

06 / 07
Share

टीना दत्ता (Tina Datta)

एक समय खबरे उड़ रही थी कि शो 'उतरन' के सेट पर फेम मिलने के बाद टीना दत्ता भी क्रू को एक टांग में नचाकर रखती थीं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते।

07 / 07
Share

सुद्धा चंद्रा (Sudha Chandra)

नागिन के सेट पर सुद्धा चंद्रा की लड़ाई डायरेक्टर संग हुई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि शूटिंग 4 घंटे तक रुक गई। मेकर्स द्वारा दखल देने के बाद सेट पर शूटिंग वापिस शुरू हुई थी।