तलाकशुदा मर्द पर मोम की तरह फिसला इन 7 TV हसीनाओं का दिल, उजड़े हुए घरौंदे की बनी चिड़िया
7 tv actress fell in love with married men: टीवी की बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं जो शादीशुदा मर्दों पर दिल हार बैठी हैं या उनसे शादी कर चुकी हैं। इस लिस्ट में अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से लेकर काम्या पंजाबी (kamya Punjabi) तक का नाम शामील है। आइए एक नजर डालते हैं।
तलाकशुदा मर्द पर मोम की तरह फिसला इन 7 TV हसीनाओं का दिल, उजड़े हुए घरौंदे की बनी चिड़िया
7 tv actress fell in love with married men: बॉलीवुड सितारों से लेकर टीवी सितारों तक की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। ऐसे में आज हम उन टीवी हसीनाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों से इश्क लड़ाया है। अभी हाल ही में इस लिस्ट में रूपाली गांगुली का नाम भी जुड़ा है। उन्होंने आश्विन के वर्मा से शादी की हुई है और एक्ट्रेस उनकी तीसरी बीवी है। इसके अलावा लिस्ट में दलजीत कौर, श्वेता तिवारी आदि कई बड़ी हसीनाओं का नाम शामील है। आइए देखते हैं।
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। बता दें की एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने उन पर घिनौने इल्जाम लगाए हैं। बता दें की रूपाली भी आश्विन के वर्मा की तीसरी बीवी है।
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर की जिंदगी भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। बता दें की शालीन से डिवोर्स के बाद एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग शादी की थी। निखिल पटेल का भी पहले डिवोर्स हो चुका था।
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
ट्रेजडी क्वीन काम्या पंजाबी भी अपने मुखर स्वभाव के चलते सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं। बता दें की काम्या ने शलभ दांग संग साल 2020 में शादी की थी। एक्ट्रेस भी अपने पति की दूसरी पत्नी थीं।
जेनिफ़र विंगेट (Jennifer Winget)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर संग सात फेरे लिए थे। बता दें की करण सिंग ग्रोवर भी तलाकशुदा थे लेकिन इसके बावजूद जेनिफर अपना दिल अभिनेता पर हार बैठी थी।
नेहा पेंडसे (Neha Pendse)
टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने साल 2020 में अपने लिव इन ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी की थी। बता दें की एक्ट्रेस के पति भी तलाकशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन इसके बावजूद नेहा अपना दिल हार बैठीं थी।
गौरी प्रधान (Gauri Pradhan)
टीवी एक्ट्रेस गौरी प्रधान ने साल 2024 में हितेन तेजवानी संग शादी की थी। बता दें की हितेन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद गौरी से शादी की थी।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी रचाई थी। इस जोड़े की शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं। हालांकि बता दें की राज कुन्द्रा भी भी डिवोर्स हो चुका था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited