धन्ना सेठ से कम नहीं हैं TV के ये 9 सितारे, एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से भी छापते हैं अंधा पैसा

TV Stars Earns Huge Money with Side Business: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बिजनेस से भी करोड़ों रुपये छापते हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर करण कुंद्रा तक का नाम शामिल है।

एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से भी अंधा पैसा छापते हैं ये सितारे
01 / 10

एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस से भी अंधा पैसा ​छापते हैं ये सितारे

TV Stars Earns Huge Money with Side Business: बॉलीवुड सितारों का तो सबने सुना है कि वे एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाते हैं और जमकर पैसा कमाते हैं। लेकिन आज हम आपको उन टीवी सितारों से रूबरू कराएंगे, जो टीवी में तो घंटों-घंटों काम करते ही हैं। साथ ही बिजनेस से भी अंधा पैसा छापते हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर करण कुंद्रा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें

करण कुंद्रा Karan Kundrra
02 / 10

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

​करण कुंद्रा टीवी के हाइएस्ट पेड एक्टर कहे जाते हैं। उन्होंने टीवी ही नहीं, बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है। लेकिन इसके अलावा करण कुंद्रा का एक इंटरनेशन कॉल सेंटर है, जिससे वह खूब पैसे कमाते हैं।​

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
03 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

​रुपाली गांगुली की अपनी एक विज्ञापन एजेंसी भी है, जिसका संचालन वह अपने पति के साथ मिलकर करती हैं। रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं।​

रणविजय सिंघा Ranvijay Singha
04 / 10

रणविजय सिंघा (Ranvijay Singha)

​रणविजय सिंघा ने 'स्प्लिट्सविला' और 'रोडीज' से खूब पहचान बनाई है। इससे इतर वह बिजनेस से भी खूब पैसा कमाते हैं। बाइक मोडिफिकेशन से जुड़ी उनकी एक कंपनी है। इसके साथ ही रणविजय सिंघा के रेस्टोरेंट्स भी हैं।​

रक्षंदा खान Rakshanda Khan
05 / 10

रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)

​रक्षंदा खान कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ वह बिजनेस से भी पैसा छापती हैं। उनकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है, जो कई हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज को होस्ट कर चुकी है।​

अर्जुन बिजलानी Arjun Bijlani
06 / 10

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

​अर्जुन बिजलानी एक्टिंग ही नहीं बिजनेस से भी अच्छा खासा पैसा छापते हैं। बॉक्स क्रिकेट लीग में उन्होंने 'मुंबई टाइगर्स' टीम में निवेश किया था और खूब पैसे छापे थे।​

सर्गुन मेहता Sargun Mehta
07 / 10

सर्गुन मेहता (Sargun Mehta)

​सर्गुन मेहता ने अपने पति रवि दुबे के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसके जरिए उन्होंने 'उडारियां', 'जुनूनियत', 'स्वर्ण घर' जैसे हिट शो बनाए।​

मोहित मलिक Mohit Malik
08 / 10

मोहित मलिक (Mohit Malik)

​मोहित मलिक का एक्टिंग में तो सिक्का चलता ही है, साथ ही वह बिजनेस में भी आगे हैं। उनके अपने कई रेस्टोरेंट्स हैं, जिनका संचालन वह पत्नी अदिति मलिक के साथ मिलकर करते हैं।​

आशका गोराडिया Aashka Goradia
09 / 10

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)

​आशका गोराडिया इन दिनों शोबिज से दूर बिजनेस के जरिए पैसे छाप रही हैं। उन्होंने एक कॉस्मैटिक ब्रांड शुरू किया, जो कि लोगों में भी खूब मशहूर है।​

रोनित रॉय Ronit Roy
10 / 10

रोनित रॉय (Ronit Roy)

​रोनित रॉय ने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। रोनित रॉय की एक कंपनी भी है, जिसका नाम एस सिक्योरिटी एंड प्रोडेक्शन है। इस कंपनी के तहत वह शाहरुख खान सहित कई दिग्गज कलाकारों को सेवाएं देते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited