पर्दे पर हिट लेकिन Bigg Boss में बुरी तरह पिट गए ये 9 सितारे, दर्शकों ने नहीं दिया रत्ती भर भाव

Stars Gets Flop In Bigg Boss: बिग बॉस में हर साल चुन-चुनकर कंटेस्टेंट्स लाए जाते हैं, लेकिन उनमें से जहां कुछ हिट हो जाते हैं तो वहीं कुछ बुरी तरह पिट जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हमारे सेलेब्स का भी हुआ, जो पर्दे पर तो खूब हिट रहे, लेकिन बिग बॉस के घर में फ्लॉप साबित हुए।

01 / 10
Share

पर्दे पर हिट लेकिन Bigg Boss में बुरी तरह पिट गए ये 9 सितारे, दर्शकों ने नहीं दिया रत्ती भर भाव

Stars Gets Flop In Bigg Boss: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस' अपने सीजन 17 के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है। शो के लिए अभी तक कई सितारों को कंफर्म किया जा चुका है। बता दें कि बिग बॉस में हर साल चुन-चुनकर कंटेस्टेंट्स लाए जाते हैं, लेकिन उनमें से जहां कुछ हिट हो जाते हैं तो वहीं कुछ बुरी तरह पिट जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल हमारे सेलेब्स का भी हुआ, जो पर्दे पर तो खूब हिट रहे, लेकिन बिग बॉस के घर में फ्लॉप साबित हुए। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर खेसारी लाल यादव तक का नाम शामिल है।

02 / 10
Share

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली 'बिग बॉस' के पहले सीजन में नजर आई थीं। लेकिन वह दर्शकों का खासा दिल नहीं जीत पाई थीं। उन्हें जल्द ही शो से बाहर भी होना पड़ा था।

03 / 10
Share

जय भानुशाली

जय भानुशाली 'बिग बॉस 15' में नजर आए। वह अपने शोज में तो हिट रहे, लेकिन बिग बॉस के घर में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

04 / 10
Share

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ने बड़े पर्दे पर तो सबका दिल जीता है। लेकिन 'बिग बॉस' में वह फ्लॉप साबित हुए। उन्हें जल्द ही सलमान खान के घर को छोड़कर भी जाना पड़ा।

05 / 10
Share

हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी ने 'बिग बॉस 11' में कदम रखा था। उनका अंदाज दर्शकों को पसंद तो आया, लेकिन वह कुछ खास कमाल शो में नहीं दिखा पाए।

06 / 10
Share

अंकित गुप्ता

अंकित गुप्ता 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे। उन्हें घर में एक कोने-किनारे ही देखा जाता था। वह दर्शकों को इंप्रेस कर पाने में नाकाम रहे थे।

07 / 10
Share

सुंबुल तौकीर खान

'बिग बॉस' के घर में सुंबुल तौकीर खान का हाल बेहद बुरा रहा था। एक्ट्रेस को अक्सर बिग बॉस के घर में रोते हुए ही देखा जाता था।

08 / 10
Share

​निरहुआ​

निरहुआ ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब पहचान बनाई है। लेकिन 'बिग बॉस' में पहले हफ्ते में ही वह घर से बाहर हो गए थे।

09 / 10
Share

खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धाक जमाई है। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में उनका दम नहीं चल पाया। उन्हें कुछ ही दिनों में शो को अलविदा भी कहना पड़ा।

10 / 10
Share

करण मेहरा

करण मेहरा ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए तो सबका खूब दिल जीता। लेकिन बिग बॉस 10 में अपना सिक्का चलाने में नाकाम रहे।