बॉलीवुड से खून का रिश्ता रखते हैं रुपाली गांगुली सहित ये 8 TV सितारे, फिर भी इंडस्ट्री में नहीं देता कोई भाव

TV Stars Have Blood Relation With Bollywood: कुछ टीवी सितारे ऐसे भी हैं जिनका बॉलीवुड से खून का रिश्ता है, लेकिन इसके बाद भी इंडस्ट्री में उन्हें किसी ने भी भाव नहीं दिया।

बॉलीवुड से खून का रिश्ता रखते हैं रुपाली गांगुली सहित ये 8 TV सितारे फिर भी इंडस्ट्री में नहीं देता कोई भाव
01 / 09

बॉलीवुड से खून का रिश्ता रखते हैं रुपाली गांगुली सहित ये 8 TV सितारे, फिर भी इंडस्ट्री में नहीं देता कोई भाव​

TV Stars Have Blood Relation With Bollywood: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने की कोशिश की, लेकिन वे बुरी तरह फेल हो गए। वहीं कुछ टीवी सितारे ऐसे भी हैं जिनका बॉलीवुड से खून का रिश्ता है, लेकिन इसके बाद भी इंडस्ट्री में उन्हें किसी ने भी भाव नहीं दिया। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर अयूब खान तक का नाम शामिल है। जहां रुपाली गांगुली के पापा एक फिल्ममेकर थे तो वहीं अयूब खान दिलीप कुमार के भतीजे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर, जिनकी जड़ें बॉलीवुड में होने के बाद भी उन्हें भाव नहीं मिला।और पढ़ें

रुपाली गांगुली
02 / 09

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली के पिता बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर थे। यहां तक कि रुपाली ने भी कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल पाया।

अयूब खान
03 / 09

अयूब खान

अयूब खान ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। वह दिलीप कुमार के भतीजे हैं। अयूब ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया, लेकिन उनका सिक्का नहीं चल पाया।

सौम्या सेठ
04 / 09

सौम्या सेठ

'नव्या' एक्ट्रेस सौम्या सेठ इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। बता दें कि एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी हैं। लेकिन बॉलीवुड के एक भी प्रोजेक्ट में उनकी लात नहीं लगी।

निमई बाली
05 / 09

निमई बाली

टीवी के मशहूर विलेन निमई बाली ने 'चंद्रकांता' के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। बता दें कि वह संजय दत्त के कजिन ब्रदर हैं।

निकितिन धीर
06 / 09

निकितिन धीर

निकितिन धीर 'रेडी' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं।

रागिनी खन्ना
07 / 09

रागिनी खन्ना

रागिनी खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल पाया। एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी हैं।

मदालसा शर्मा
08 / 09

मदालसा शर्मा

मदालसा शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं और एक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं। लेकिन इसके बाद भी मदालसा शर्मा को बॉलीवुड में भाव नहीं मिला।

अनुप सोनी
09 / 09

अनुप सोनी

एक्टर अनुप सोनी असल में राज बब्बर के दामाद हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी खूब पहचान बनाई, लेकिन बॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट उनके हाथ नहीं लगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited