छोटे पर्दे पर चाय जैसी कड़क हैं TV की ये सासू मां, फिगर में बहुओं के आगे लगती हैं पटाखा
TV Serial Sasu Maa in Real Life: टीवी जगत के सीरियल में सासु माँ का रोल कितना महत्वपूर्ण होता है यह सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यही सास ऑनस्क्रीन से ज्यादा पीछे परदे पर कितनी हॉट हैं। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए टीवी की सासों की शानदार तस्वीरें।
TV की ये सासु माँ हैं असल जिंदगी में बोल्ड
TV Serial Sasu Maa in Real Life: टीवी सीरियल में सास बहु का ड्रामा सभी को कई दशकों तक एंटरटेन करता हुआ आया है। परदे पर दिखाया जाता है की सास बेहद खतरनाक और गुस्सैल होती है, जिससे बहु भी काफी डरती हैं। लेकिन वो सीरियल में सासु म किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस वह रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस हैं। टाइम्स नो नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए उन एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें जो परदे पर सासु माँ बनती हैं। और पढ़ें
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सीरियल अनुपमा में सास और दादी का किरदार निभा रही हैं। लेकिन असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी हॉट हैं और अपनी मनमोह लेनी वाली तस्वीरों से फैंस के होश उड़ा देती हैं।
परिणीता बोरठाकुर
एक्ट्रेस परिणीता बोरठाकुर कई सीरियल में सासु माँ का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन असल जिंदगी में उनकी खूबसूरती का मुकाबला कम उम्र की लड़कियां भी नहीं कर सकती।
मेघना मलिक (Meghna Malik)
ना आना इस देश मेरी लाड़ो में अम्मा जी के किरदार से एक्ट्रेस मेघना मलिक घर-घर मशहूर हुईं। लेकिन खूंखार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी हॉट हैं जिनके दीवाने बहुत सारे हैं।
अंचित कौर (Anchit Kaur)
सीरियल जमाई राजा में सास बनी अंचित कौर को हर कोई जानता है, इसी के साथ एक्ट्रेस ऑन स्क्रीन जितनी कडक दिखती हैं असल मे वह काफी हॉट हैं। एक्ट्रेस की बिकनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी।
किशोरी शहाणे (Kishori Shahane)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में काकु के किरदार में किशोरी शहाणे ने सभी का दिल जीता। उनके कडक सास के रूप में देख लोगों ने उन्हे काफी पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी हॉट हैं।
अनीता राज (Anita Raj)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अनीता राज दादी सा किरदार निभा रही हैं। असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत और मॉडर्न हैं।
सर्दियों में भी भरपूर पीएं पानी वरना हो सकता है डिहाइड्रेशन, शरीर को होता है भारी नुकसान
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
RPSC TGT Recruitment 2025: राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 2100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
Fake News: ‘असम से गुजरात नहीं ले जाए गए हाथी’, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने खबरों को बताया भ्रामक और निराधार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited