पर्दे पर इंटीमेट सीन करने में नहीं आई इन TV हसीनाओं को लाज-शर्म, करियर के खातिर लिया रिस्क

TV Actress gave Intimate scenes on screen: टीवी अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से दिल जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब ऐसे में कई बार हसीनाओं को पर्दे पर अपने को-एक्टर संग इंटीमेट सीन भी देने पड़ते हैं। आज हम उन्होंने टीवी हसीनाओं पर नजर डालेंगे जिन्होंने इंटीमेट सीन देने से कभी पीछे नहीं हटीं। आइए देखते हैं।


पर्दे पर इंटीमेट सीन करने में नहीं आई इन TV हसीनाओं को लाज-शर्म करियर के खातिर लिया रिस्क
01 / 08

​पर्दे पर इंटीमेट सीन करने में नहीं आई इन TV हसीनाओं को लाज-शर्म, करियर के खातिर लिया रिस्क

TV Actress gave Intimate scenes on screen: टीवी अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय से दिल जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब ऐसे में कई बार हसीनाओं को पर्दे पर अपने को-एक्टर संग इंटीमेट सीन भी देने पड़ते हैं। आज हम उन्होंने टीवी हसीनाओं पर नजर डालेंगे जिन्होंने इंटीमेट सीन देने से कभी पीछे नहीं हटीं। इस लिस्ट में अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली, शिवांगी जोशी जैसे बड़े नाम शामिल है। आइए देखते हैं। और पढ़ें

शिवांगी जोशी Shivangi Joshi
02 / 08

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में शिवांगी जोशी ने मोहसिन खान के साथ कई इंटीमेट सीन दिए थे। फैंस को यह जोड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद आई थी।

रूपाली गांगुली Rupali Ganguly
03 / 08

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रूपाली गांगुली ने सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना के साथ कई बार इंटीमेट सीन दिए हैं। फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है।

निया शर्मा Nia Sharma
04 / 08

निया शर्मा (Nia Sharma)

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने सीरियल जमाई राजा में कुछ इंटीमेट किसिंग सीन दिए थे। निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

रूपल त्यागी Roopal Tyagi
05 / 08

रूपल त्यागी (Roopal Tyagi)

​रूपल त्यागी टीवी "सपने सुहाने लड़कपन" में किसिंग सीन दिए थे। यह सीरियल भी लोगों को काफी पसंद आया था। ​

साक्षी तंवर Sakshi Tanwar
06 / 08

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

"टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं" उस समय घर-घर में लोगों का फेवरट बन गया था। उस समय साक्षी तंवर ने भी राम कपूर के साथ इंटीमेट सीन दिए थे।

नीति टेलर Niti Taylor
07 / 08

नीति टेलर (Niti Taylor)

टीवी शो "कैसी हैं यारियाँ" सभी का फेवरट था। उस समय नीति टेलर ने शो में कई इंटीमेट सीन और किसिंग सीन दिए थे।

प्रियंका चहर चौधरी Priyanka Chahar Chaudhry
08 / 08

प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhry)

टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस फेम प्रियंका चहर चौधरी ने भी सीरियल उडारियाँ में अंकित गुप्ता संग इंटीमेट सीन दिए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited