सास-ससुर के हवाले बच्चों को छोड़ काम पर निकल पड़ती हैं ये टीवी हसीनाएं, स्क्रीन पर मां बनकर देती हैं दुनियाभर का ज्ञान

​टीवी की ये एक्ट्रेस कई बार अपने काम के चक्कर में बच्चों को घर पर अकेले छोड़ देती हैं। टीवी पर लंबे शूट के लिए इन्हें अपने घर का काम साइड में करना पड़ता है और बच्चों को घर पर छोड़कर बाहर निकलना पड़ता है। इस लिस्ट में रूपाली से लेकर रुबीना का नाम शामिल है।

बच्चों को सास-ससुर के हवाले छोड़ देती हैं ये एक्ट्रेस
01 / 08

बच्चों को सास-ससुर के हवाले छोड़ देती हैं ये एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री में हर कलाकार को लगातार कई घंटों तक शूट करना पड़ता है। शूटिंग का समय निश्चित नहीं होता जिस वजह से इन कलाकारों को अपने परिवार से दूर भी होना पड़ता है। वहीं कुछ अभिनेत्री हैं जो काम के चक्कर में अपने छोटे बच्चों को घर छोड़कर चली जाती हैं। ये एक्ट्रेस जिन्हें आप टीवी पर मां के रोल में देखते हैं असल में मां बनने के लिए इन्हें अपने बच्चों को सास-ससुर के पास छोड़ना पड़ता है। और पढ़ें

श्वेता तिवारी
02 / 08

श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर अभिनेत्री है। करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी की जो विफल रही , उस समय अभिनेत्री अपनी बेटी पलक को छोड़कर शूट पर जाती थी। वहीं जब उनका दूसरा बेबी हुआ तब भी श्वेता अपने काम से पीछे नहीं हटती थी।

रूपाली गांगुली
03 / 08

रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली को बहुत लंबे समय बाड बेटा हुआ था। रुद्र के जन्म के बाद तो अनुपमा अभिनेत्री ने काम से ब्रेक ले लिया था, लेकिन जल्द ही वह छोटे से बेटे को सास के सहारे छोड़कर शूट पर निकल जाती थी।

रुबीना दिलैक
04 / 08

रुबीना दिलैक

रुबीना ने हाल ही में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। दो बच्चों को एक साथ संभालना एक्ट्रेस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। रुबीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बच्चियों को घर पर छोड़कर काम पर जाती है तो दुख होता है।

भारती सिंह
05 / 08

भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी में भी काम से ब्रेक नहीं लिया। एक्ट्रेस ने बेबी होने के बाद भी काम नहीं छोड़ा। एक्ट्रेस अपने बेटे गोला को घर छोड़कर काम करने जाती है। हालांकि पीछे से नैनी बेटे की देखभाल करती है।

दीपिका सिंह
06 / 08

दीपिका सिंह

दीपिका सिंह ने टीवी शो दिया और बाती हम शो से अपनी पहचान बनाई है। उसके बाद दीपिका पादुकोण ने करियर से ब्रेक ले लिया। अब एक बार फिर वह नए शो में नजर आ रही है। अपने बेटे को घर पर छोड़कर एक्ट्रेस मंगल-लक्ष्मी शूट कर रही है।

अनीता हसनन्दानी
07 / 08

अनीता हसनन्दानी

अनीता हसनन्दानी जल्द ही नए शो से टीवी पर वापसी कर रही है। एक्ट्रेस लंबे समय से पर्दे से दूर थी और बच्चे के साथ समय बीता रही थी। अब एक्ट्रेस ने सारे काम छोड़कर अपने करियर को उपर रखने का फैसला किया है ।

गौहर खान
08 / 08

गौहर खान

गौहर खान हाल ही में बेटे की मां बनी है। अभिनेत्री गौहर अब बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर जाने के लिए तैयार है। गौहर के सास-ससुर बेटे को अपने पास रखेंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited