Bigg Boss में हुई TV की इन बहुओं की माटी पलीत, सलमान के घर में कदम रखते ही ढीले पड़े सारे दांव-पेंच
TV Actresses Get Flop In Salman Khan Bigg Boss: टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो सलमान खान के शो में कदम रखने के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है।
Bigg Boss में हुई TV की इन बहुओं की माटी पलीत, सलमान के घर में कदम रखते ही ढीले पड़े सारे दांव-पेंच
TV Actresses Get Flop In Salman Khan Bigg Boss: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' शुरू हो चुका है। इस बार भी सीजन में जहां कुछ कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें जमकर निराश भी किया है। खासकर ऐश्वर्या शर्मा 'बिग बॉस' में कदम रखने के बाद फ्लॉप होती नजर आ रही हैं। बता दें कि उनसे पहले ही टीवी की कई बहुएं ऐसी रहीं जो सलमान खान के शो में कदम रखने के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-और पढ़ें
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने 'बिग बॉस' के पहले सीजन में कदम रखा था। शो में उनका सिक्का बिल्कुल भी नहीं चल पाया था और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनी थीं। शो में कई दिनों तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि करना क्या है। फिनाले से पहले उन्हें बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा।
निमृत कौर आहलुवालिया
'बिग बॉस 16' में शुरुआत में तो निमृत कौर आहलुवालिया ने अच्छा गेम खेला। लेकिन एक वक्त पर आकर वह दिखना ही बंद हो गई थीं।
टीना दत्ता
'बिग बॉस 16' में टीना दत्ता के दांव-पेंच भी ढीले पड़ गए थे। उनकी गेम लोगों को जरा भी अच्छी नहीं लगी। यहां तक कि उन्हें घर की वैंप होने का भी टैग मिला।
नेहा पेंडसे
'बिग बॉस 12' का हिस्सा बनीं नेहा पेंडसे भी लोगों को इंप्रेस कर पाने में नाकाम साबित हुई थीं। शो में उनका हिस्सा बनना लगभग व्यर्थ रहा।
सायंतनी घोष
सायंतनी घोष ने 'बिग बॉस 6' में कदम रखा था। लेकिन वह भी ज्यादा दिनों तक घर में नहीं टिक पाईं। साथ ही उनकी गेम भी लोगों के सिर के ऊपर से गया था।
रतन राजपूत
रतन राजपूत ने 'बिग बॉस 7' में कदम रखा था और 28वें दिन ही घर से बाहर हो गई थीं। उनकी गेम भी लोगों को खासा पसंद नहीं आई।
ऐश्वर्या शर्मा
'बिग बॉस 17' में अब ऐश्वर्या शर्मा के दांव-पेंच भी ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि गेम में करना क्या है।
प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, रोमांटिक लोकेशन पर यादगार होगी शादी से पहले की ट्रिप
कैसे बनते हैं ट्रेन के ड्राइवर, फ्रेशर को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी
अंदर से कैसा दिखता है अक्षय कुमार के बेटे आरव का स्कूल, सालभर की फीस जान उड़ जाएंगे होश
40 की उम्र के बाद है वेट लॉस का प्लान, तो नोट कर लें ये 5 बात, एकदम आसान हो जाएगा ये मुश्किल काम
पाकिस्तान की टीम ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 123 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड
ऐसा दिखता है नई Hyundai Creta EV का इंटीरियर, सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी आई सामने
खूब इस्तेमाल करते हैं UPI, क्या जानते हैं ICD का मतलब, कैश जमा करना हो जाएगा आसान
अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन
एयर इंडिया का इंजन हवा में हो गया बंद, यात्रियों की हवा में अटकी रही सांसें!
राहुल गांधी के लिए 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगी कंगना रनौत, गांधी परिवार को सच से रूबरू करवाएगी बॉलीवुड की 'क्वीन'!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited