Bigg Boss में हुई TV की इन बहुओं की माटी पलीत, सलमान के घर में कदम रखते ही ढीले पड़े सारे दांव-पेंच

TV Actresses Get Flop In Salman Khan Bigg Boss: टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो सलमान खान के शो में कदम रखने के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है।

01 / 09
Share

Bigg Boss में हुई TV की इन बहुओं की माटी पलीत, सलमान के घर में कदम रखते ही ढीले पड़े सारे दांव-पेंच

TV Actresses Get Flop In Salman Khan Bigg Boss: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' शुरू हो चुका है। इस बार भी सीजन में जहां कुछ कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन्हें जमकर निराश भी किया है। खासकर ऐश्वर्या शर्मा 'बिग बॉस' में कदम रखने के बाद फ्लॉप होती नजर आ रही हैं। बता दें कि उनसे पहले ही टीवी की कई बहुएं ऐसी रहीं जो सलमान खान के शो में कदम रखने के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

02 / 09
Share

रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने 'बिग बॉस' के पहले सीजन में कदम रखा था। शो में उनका सिक्का बिल्कुल भी नहीं चल पाया था और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

03 / 09
Share

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनी थीं। शो में कई दिनों तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि करना क्या है। फिनाले से पहले उन्हें बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा।

04 / 09
Share

निमृत कौर आहलुवालिया

'बिग बॉस 16' में शुरुआत में तो निमृत कौर आहलुवालिया ने अच्छा गेम खेला। लेकिन एक वक्त पर आकर वह दिखना ही बंद हो गई थीं।

05 / 09
Share

टीना दत्ता

'बिग बॉस 16' में टीना दत्ता के दांव-पेंच भी ढीले पड़ गए थे। उनकी गेम लोगों को जरा भी अच्छी नहीं लगी। यहां तक कि उन्हें घर की वैंप होने का भी टैग मिला।

06 / 09
Share

नेहा पेंडसे

'बिग बॉस 12' का हिस्सा बनीं नेहा पेंडसे भी लोगों को इंप्रेस कर पाने में नाकाम साबित हुई थीं। शो में उनका हिस्सा बनना लगभग व्यर्थ रहा।

07 / 09
Share

सायंतनी घोष

सायंतनी घोष ने 'बिग बॉस 6' में कदम रखा था। लेकिन वह भी ज्यादा दिनों तक घर में नहीं टिक पाईं। साथ ही उनकी गेम भी लोगों के सिर के ऊपर से गया था।

08 / 09
Share

रतन राजपूत

रतन राजपूत ने 'बिग बॉस 7' में कदम रखा था और 28वें दिन ही घर से बाहर हो गई थीं। उनकी गेम भी लोगों को खासा पसंद नहीं आई।

09 / 09
Share

ऐश्वर्या शर्मा

'बिग बॉस 17' में अब ऐश्वर्या शर्मा के दांव-पेंच भी ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि गेम में करना क्या है।