फीस के मामले में लीड एक्टर को भी अंगूठे के नीचे रखती हैं ये TV हसीनाएं, मेकर्स से वसूलती हैं दोगुने पैसे

TV Actresses Charges More Than Lead Actor: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो फीस के मामले में लीड एक्टर को भी पछाड़ चुकी हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है।

फीस के मामले में लीड एक्टर को भी अंगूठे के नीचे रखती हैं ये TV हसीनाएं
01 / 10

फीस के मामले में लीड एक्टर को भी अंगूठे के नीचे रखती हैं ये TV हसीनाएं

TV Actresses Charges More Than Lead Actor: बॉलीवुड के बारे में तो यूं अक्सर सुनने को मिलता है कि एक्ट्रेसेस अपने को-स्टार से भी ज्यादा फीस वसूलती हैं। लेकिन केवल बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसा देखने को मिलता है। दरअसल, टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो फीस के मामले में अपने लीड को-एक्टर को पछाड़ चुकी हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है। ये लीड एक्टर के मुकाबले मेकर्स से दोगुने पैसे वसूलती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
02 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

​'अनुपमा' की खातिर रुपाली गांगुली 3 से 4 लाख रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस चार्ज करती हैं। बता दें कि ये फीस गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे की फीस से दोगुनी है।​

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
03 / 10

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश ने अपने सभी लीड स्टार से दोगुनी-फीस चार्ज की थी, चाहे वह सिंबा नागपाल हों या फिर श्रेय मित्तल।

सुंबुल तौकीर खान Sumbul Touqeer Khan
04 / 10

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

'इमली' के दौरान सुंबुल तौकीर खान ने फहमान खान से दोगुनी रकम शो के लिए चार्ज की थी। वहीं 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में भी सुंबुल को अच्छी खासी रकम मिल रही है।

मुग्धा चापेकर Mugdha Chapekar
05 / 10

मुग्धा चापेकर (Mugdha Chapekar)

'कुमकुम भाग्य' के लिए मुग्धा चापेकर ने कृष्णा कौल से ज्यादा फीस चार्ज की थी। शो में उन्होंने प्राची की भूमिका अदा की थी।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
06 / 10

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह जिस भी शो में नजर आती हैं, उसके लिए अच्छे-खासे पैसे लेती हैं। 'अपराजिता' में भी उन्होंने शो के लीड एक्टर से ज्यादा पैसे लिये थे।

हिना खान Hina Khan
07 / 10

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान की पॉपुलैरिटी का तो कोई जवाब ही नहीं है। वह हर प्रोजेक्ट के लिए बड़ी रकम वसूलती हैं। 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए उन्होंने पार्थ सम्थान से ज्यादा फीस चार्ज की थी।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
08 / 10

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट को टीवी की शहजादी कहा जा सकता है। वह जिस शी प्रोजेक्ट में नजर आती हैं, उसमें चार चांद लगा देती हैं। 'बेहद 2' में उन्होंने शिविन नारंग से ज्यादा फीस ली थी।

अदिति देव शर्मा Aditi Dev Sharma
09 / 10

अदिति देव शर्मा (Aditi Dev Sharma)

अदिति देव शर्मा ने 'कथा अनकही' के लिए अदनान खान से ज्यादा फीस ली थी। जहां अदनान की फीस 42 हजार रुपये प्रति एपिसोड थी तो वहीं अदिति देव शर्मा की फीस 45 हजार रुपये प्रति एपिसोड थी।

दीपिका सिंह Deepika Singh
10 / 10

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

दीपिका सिंह इन दिनों 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं। इस शो के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा फीस वसूली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited