लाखों कमाने के बावजूद पाई-पाई के लिए तरस चुके हैं TV के ये 9 सितारे, उधार मांगकर खाई थी दो वक्त की रोटी

TV Stars Faces Financial Crisis: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के संजय गांधी तक शामिल हैं।

आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं ये सितारे
01 / 10

आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं ये सितारे

TV Stars Faces Financial Crisis: इंसान पर आर्थिक संकट कब बन जाए कोई भरोसा नहीं है। ऐसा ही कुछ हमारे टीवी के सितारों के साथ भी हुआ था, जो लाखों कमाने के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं। एक वक्त तो ऐसा भी रह चुका है जब उन्हें उधार मांगकर अपना खर्च चलाना पड़ा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के संजय गांधी तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

आशीष रॉय Asheish Roy
02 / 10

आशीष रॉय (Asheish Roy)

'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं। उनके हालात ऐसे हो गए थे कि इलाज कराने के लिए भी एक्टर के पास पैसे नहीं थे। कई टीवी सितारों ने आशीष रॉय की मदद करने की कोशिश की।

राम वृक्ष गौर Ram Vriksha Gaur
03 / 10

राम वृक्ष गौर (Ram Vriksha Gaur)

'बालिका वधू' जैसे सीरियल को डायरेक्ट कर चुके मशहूर डायरेक्टर राम वृक्ष गौर भी आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं। उनके हालात तो ऐसे हो गए थे कि महामारी के दौरान उन्हें अपने पापा का सब्जी बेचने का बिजनेस संभालना पड़ा था।

नुपुर अलंकार Nupur Alankar
04 / 10

नुपुर अलंकार (Nupur Alankar)

टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार भी आर्थिक तंगी से जूझ चुकी हैं। उनका सारा पैसा पंजाब और महाराष्ट्र बैंक के कारण डूब गया था। एक्ट्रेस के पास उनकी मम्मी का इलाज कराने के पैसे भी नहीं थे। वहीं अब एक्ट्रेस ग्लैमर त्याग कर धर्म की राह पर चल रही हैं।

सोनल वेंगुरलेकर Sonal Vengurlekar
05 / 10

सोनल वेंगुरलेकर (Sonal Vengurlekar)

टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुरलेकर आर्थिक तंगी का सामना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस जिस शो में काम कर रही थीं, कोविड-19 के कारण वह बंद हो गया। वहीं उनके प्रोड्यूसर ने उनकी कमाई तक नहीं अदा की। ऐसे में एक्ट्रेस को पैसों के लिए तरसना पड़ा था।

चाहत पांडे Chahat Pandey
06 / 10

चाहत पांडे (Chahat Pandey)

'हमारी बहू सिल्क' के अचानक बंद हो जाने के कारण चाहत पांडे को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। चाहत पांडे ने शो के प्रोड्यूसर पर उनकी फीस न देने का आरोप लगाया था। उनके साथ-साथ कई सितारों कोै इस परेशानी का सामना करना पड़ा था।

जान खान Zaan Khan
07 / 10

जान खान (Zaan Khan)

चाहत पांडे की तरह एक्टर जान खान को भी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था। उनकी ये स्थिति भी 'हमारी बहू सिल्क' के अचानक बंद करने के कारण हुई थी।

करणवीर बोहरा Karanvir Bohra
08 / 10

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

करणवीर बोहरा एक फिल्म बनाने के चक्कर में आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं। करणवीर बोहरा ने बताया था कि वह अपना शौक पूरा करने के चक्कर में कर्ज के बोझ के नीचे दब गए थे।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
09 / 10

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली और उनके परिवार के जीवन में भी ऐसा वक्त आया था, जब उन्हें पैसों के लिए तरसना पड़ा था। रुपाली गांगुली ने बताया था कि उनके पिता की कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उनका करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा था। ऐसे में उन्हें पैसे बचाने के लिए मीलों दूर पैदल चलना पड़ता था।

संजय गांधी Sanjay Gandhi
10 / 10

संजय गांधी (Sanjay Gandhi)

एक्टर संजय गांधी भी काम न होने के चक्कर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। संजय गांधी ने बताया कि वह अंधेरी में किराये के घर में रह रहे हैं, जिसका किराया भी उन्हें उधार लेकर चुकाना पड़ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited