​Sabyasachi 25th Anniversary: दीपिका पादुकोण के स्वैग के आगे पानी भरती रह गई आलिया भट्ट, सोनम कपूर के फैशन का नहीं कोई मुकाबला​

बीती रात मुंबई में फेमस डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने भव्य इवेंट का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड की फेमस हस्तियां फैशन का जलवा दिखाने पहुंची। इस इवेंट पर सबका ध्यान दीपिका पादुकोण पर टीका रहा जिसने शो की ओपनिंग की थी।

01 / 08
Share

सब्यासाची ने सजाया फैशन बाजार

बीती रात शनिवार को मुंबई में सब्यासाची ने शानदार इवेंट का आयोजन किया। अपनी कंपनी के 25 साल पूरे होने की खुशी में उन्होंने शानदार पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाएं बन-ठनकर आई थी। दीपिका पादुकोण ने शो की शुरुआत की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। आइए आपको बाकि हसीनाओं का फैशन दिखाते हैं।

02 / 08
Share

दीपिका पादुकोण ( दीपिका Padukone)

दीपिका पादुकोण ने अपने यूनिक अंदाज से छा गई। उन्होंने इवेंट की ओपनिंग की। वह व्हाइट पेंट और व्हाइट लॉंग जैकिट पहनकर स्टाइलिश अवतार से रैम्प पर आई। उनके स्वैग ने सबको हैरान कर दिया। दीपिका पादुकोण को देखकर फैंस उन्हें रेखा जैसा बता रहे हैं।

03 / 08
Share

सोनम कपूर ( Sonam Kapoor)

हमेशा की तरह सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश बनकर आई। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ हेवी फ़र वाली जैकिट पहनी थी। सोनम कपूर ने वेस्टर्न ड्रेस को इंडियन टच देते हुए गले में सिल्वर हार पहना था।

04 / 08
Share

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट इवेंट पर बहुत बन-ठनकर आई थी। उन्होंने स्टाइलिश गोल्डन ब्लाउस के साथ ब्लैक साड़ी पहनी थी। बालों का जुड़ा बनाकर वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।

05 / 08
Share

अनन्या पांडे ( Ananya Pandey)

इवेंट पर अनन्या पांडे बेहद क्यूट लग रही थी। ब्लैक नेट की ड्रेस में अनन्या का रूप निखरकर आ रहा था।

06 / 08
Share

बिपाशा बसु ( Bipasha Basu)

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन वर्क के साथ बिपाशा बेहद खूबसूरत लग रही थी। उन्होंने बालों में लाल गुलाब सजाए हुए थे। बिपाशा ने अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया।

07 / 08
Share

शार्वरी वाघ( Sharvari Wagh)

शार्वरी वाघ भी स्टाइलिश अवतार में नजर आई। उन्होंने ब्लैक और गोल्डन ड्रेस पहनी थी।

08 / 08
Share

अदिति राव हैदरी

अपने स्टाइल पर चार चाँद लगाते हुए अदिति राव हैदरी ने ब्लैक अनारकली सूट में बेहद प्यारी लग रही थी। इसपर गोल्डन वर्क जच रहा था।